scorecardresearch

केवल 6 माह के लिए करनी है FD; SBI समे​त 4 बड़े बैंकों में इतना मिल रहा ब्याज

अगर आपके पास कहीं से थोड़े वक्त के लिए बड़ा अमाउंट आया है तो इसे सुरक्षित रखने और फायदा पाने के लिए कम अवधि वाली एफडी (Fixed Deposit) अच्छा विकल्प हो सकती है.

अगर आपके पास कहीं से थोड़े वक्त के लिए बड़ा अमाउंट आया है तो इसे सुरक्षित रखने और फायदा पाने के लिए कम अवधि वाली एफडी (Fixed Deposit) अच्छा विकल्प हो सकती है.

author-image
Ritika Singh
New Update
FD: upto 4.55 pc interest rate on 6 months fixed deposit in SBI, PNB, ICICI Bank and HDFC Bank

FD: upto 4.55 pc interest rate on 6 months fixed deposit in SBI, PNB, ICICI Bank and HDFC Bank हर बैंक 6 माह की एफडी का वि​कल्प उपलब्ध कराता है.

अगर आपके पास कहीं से थोड़े वक्त के लिए बड़ा अमाउंट आया है तो इसे सुरक्षित रखने और फायदा पाने के लिए कम अवधि वाली एफडी (Fixed Deposit) अच्छा विकल्प हो सकती है. आप चाहें तो 6 माह की एफडी को चुन सकते हैं. हर बैंक 6 माह की एफडी का वि​कल्प उपलब्ध कराता है. अगर आप बड़े बैंकों में विश्वास रखते हैं और उन्हें सेविंग्स के लिए सुरक्षित मानते हैं तो SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक में 6 माह की एफडी पर 4.55 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. सबसे ज्यादा ब्याज पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है. आइए जानते हैं इन चारों बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें...

SBI

Advertisment

SBI 2 करोड़ रुपये से कम की 6 माह की एफडी पर सालाना ब्याज दर 4.40 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 4.90 फीसदी है. वहीं 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी पर 6 माह के लिए ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 3.40 फीसदी सालाना है.

PNB

पंजाब नेशनल बैंक में 6 माह की कॉलेबल एफडी के मामले में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 5.25 फीसदी है. 2 से 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है.

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम नॉन कॉलेबल के मामले में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ से कम की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 4.55 फीसदी सालाना है. 2 करोड़ से 10 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दर 3.30 फीसदी सालाना है.

HDFC बैंक

HDFC बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 4.10 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी सालाना है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफडी के लिए ब्याज दर 3.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 4 फीसदी सालाना है.

विदड्रॉएबल एफडी के मामले में 5 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5.25 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी, 5.25 करोड़ से लेकर 5.50 करोड़ से कम की एफडी पर 3 फीसदी, 5.50 करोड़ से लेकर 24.75 करोड़ से कम की एफडी पर 3.50 फीसदी, 24.75 करोड़ से लेकर 25 करोड़ से कम की एफडी पर 3 फीसदी और 25 करोड़ से लेकर 200 करोड़ तक की एफडी पर 3.50 फीसदी सालाना है.

नॉन विदड्रॉएबल 5 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपये तक की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 3.60 फीसदी सालाना है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली 2 करोड़ से कम की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 4.25 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 4.75 फीसदी है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी सालाना है.

वहीं 5 करोड़ से लेक​र 5.10 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी, 5.10 करोड़ से लेकर 24.90 करोड़ से कम की एफडी पर 3.50 फीसदी, 24.90 करोड़ से लेकर 25 करोड़ से कम की एफडी पर 3 फीसदी और 25 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी सालाना है.

बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के मामले में 2 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 3.60 फीसदी सालाना है.

Punjab National Bank Hdfc Bank Sbi Icici Bank