/financial-express-hindi/media/post_banners/douKf4674GxHy8XqxpFd.jpg)
LIC प्रीमियम के भुगतान आप ऑनलाइन दो तरीकों (बिना लॉग इन किए और कस्टमर पोर्टल के जरिए) से कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9UwZMJ1Lf9L09eWya66g.jpg)
अगर आप LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) के पॉलिसी धारक हैं और आप घर बैठे एलआईसी की प्रीमियम अदा करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम जमा करने के लिए ब्रांच में जाने की कोई जरुरत नहीं है, आइये जानते हैं घर बैठे कैसे LIC के प्रीमियम जमा करें.
सबसे पहले LIC के आधिकारिक वेबसाईट (licindia.in) पर जाएं. पहले पेज पर आने के बाद Pay Premium Online पर जाएं. यहां आप दो तरीके से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
- Pay Direct (Without login) सीधे पेमेंट करें (बिना लॉग इन के)
- Through Customer Portal कस्टमर पोर्टल के जरिए
बिना लॉग इन किए कैसे पेमेंट करें?
सबसे पहले Pay Direct (Without login) पर क्लिक करें. अगला पेज खुलेगा जहां आप तीन तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं: प्रीमियम पेमेंट/पॉलिसी रिवाइवल, लोन रीपेमेंट और ब्याज का भुगतान.
वीडियो देखिए.
प्रीमियम पेमेंट पर क्लिक करें और अपने पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ सिक्यूरिटी कैप्चा कोड डालें और मैं सहमत हूं, पर क्लिक करके सबमिट कर दें. इसके बाद प्रीमियम पर्टिकुलर भर दें और इसके बाद पेमेंट पेज पर आकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
ग्राहक पोर्टल के जरिए प्रीमियम पेमेंट कैसे करें?
सबसे पहले Through Customer Portal पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल Customer विकल्प को चुनकर अपना यूजर आईडी/मोबाइल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि लिखकर सबमिट कर दें.
इसके बाद चेक एंड पे पर क्लिक करें, पेमेंट गेटवे चुनें और प्रीमियम का भुगतान करें. यहां भी आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.