scorecardresearch

Financial Freedom: स्वतंत्रता दिवस पर आर्थिक आजादी के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, सभी वित्तीय चिंताओं से मिलेगा छुटकारा

आप साधारण जीवन शैली अपनाकर भी आर्थिक आजादी हासिल कर सकते हैं. इससे आपके हाथ में पैसा बचेगा जिसे बेहतर भविष्य के लिए बचाया जा सकता है.

आप साधारण जीवन शैली अपनाकर भी आर्थिक आजादी हासिल कर सकते हैं. इससे आपके हाथ में पैसा बचेगा जिसे बेहतर भविष्य के लिए बचाया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Financial Freedom

आर्थिक आजादी (Financial freedom) हम सभी लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

Financial Freedom: आर्थिक आजादी (Financial freedom) हम सभी लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. वित्तीय स्वतंत्रता का मतलब है कि आपको अपनी आजीविका और भविष्य को लेकर चिंता न करनी पड़े. आपके सभी शौक पूरे हों और जीवन का आप पूरी तरह से आनंद ले सकें. अगर आप धनी परिवार से जुड़े नहीं हैं तो आपको अपने भविष्य को लेकर एक सही योजना बनाना चाहिए और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए इस प्लान के मुताबिक काम करना चाहिए.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

ट्रेडस्मार्ट के CEO विकास सिंघानिया कहते हैं, "अलग-अलग लोगों के लिए फाइनेंशियल फ्रीडम का एक अलग मतलब हो सकता है. कुछ के लिए इसका मतलब कर्ज मुक्त होना हो सकता है. कुछ लोगों को ऐसा भी लग सकता है कि पैसा कमाने के लिए हर दिन काम करने की जरूरत न हो. हालांकि, वित्तीय स्वतंत्रता तब प्राप्त होती है जब आपके पास ब्याज या डिविडेंड या बिजनेस से मुनाफे के रूप में जीवन भर के लिए पैसे की व्यवस्था हो. ताकि आपकी सभी जरूरतें पूरी हो सके.”

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में कमाई की उम्मीद करके कोई वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने की बात नहीं कर सकता. वित्तीय स्वतंत्रता या तो बैंक में पैसा होने या नकदी प्रवाह से प्राप्त होती है, जिससे किसी भी परिस्थिति में आपकी जरूरतें पूरी होती हैं. दोनों ही मामलों में, जल्दी योजना बनाना शुरू करना अहम है. बिना योजना के आर्थिक आजादी हासिल करने का सपना सपना ही रहेगा. सिंघानिया के मुताबिक आप इन पांच स्टेप्स को फॉलो करके आर्थिक आजादी पा सकते हैं.

Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे मनाएं आजादी का जश्न, परिवार के साथ देखें देशभक्ति से भरी ये 10 बॉलीवुड फिल्में

योजना

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, प्लानिंग के बिना आर्थिक आजादी केवल एक सपना बनकर रह जाएगी. वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए एक विवेकपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. आप प्लानिंग के तहत आर्थिक आजादी के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

साधारण जीवन शैली

एक साधारण जीवन शैली जीने से आपके हाथ में पैसा बचेगा जिसे बेहतर भविष्य के लिए बचाया जा सकता है. फिजूलखर्ची से आपको अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में दिक्कत होगी. साधारण जीवन शैली के तहत आपको कमाए गए हर संभव रुपये को बचाने में मदद मिलेगी.

इंश्योरेंस पॉलिसी

जब आपकी उम्र कम होती है तो आपको बीमा पॉलिसी होने के महत्व का एहसास नहीं होता है. एक दुर्घटना या कोई अप्रिय घटना न केवल उस व्यक्ति का बल्कि उसके परिवार का भी जीवन बर्बाद कर सकती है. अपनी सुरक्षा के लिए, आपको कंप्रिहेंसिव मेडिकल इंश्योरेंस और एक टर्म पॉलिसी लेने की जरूरत है. कम उम्र में आपको इसके लिए प्रीमियम भी कम देना होगा.

जल्दी करें निवेश की शुरुआत

जीवन में जल्दी वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए, आपको कंपाउंडिंग का फॉर्मूला सीखना होगा और इस पर भरोसा करना होगा. आपके धन के कंपाउंडिंग में दो कंपोनेंट होते हैं - समय और निवेश पर रिटर्न. आप जितनी देर तक क्वालिटी इन्वेस्टमेंट में निवेशित रहेंगे, आपको उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि जीवन में जल्दी बचत शुरू कर दी जाए. इसके लिए आपको पहले बचत करनी चाहिए और फिर खर्च करना चाहिए.

15 अगस्त को बड़ी फिल्में रिलीज करने का है पुराना रिवाज, ‘शोले’ से लेकर ‘एक था टाइगर’ तक सफलता का सिलसिला

निवेश की निगरानी है जरूरी

प्लानिंग के साथ निवेश की शुरुआत के बावजूद विभिन्न कारणों से आपको नुकसान हो सकता है. यह पूरी तरह से आपके नियंत्रण में नहीं होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने निवेश की निगरानी करते रहें. समय के साथ निवेश विकल्प और उनपर रिटर्न बदलते रहते हैं. इसलिए सही समय पर सही जगह निवेश जरूरी है. ताकि अधिकतम रिटर्न जनरेट किया जा सके.

Financial Planning Investments