scorecardresearch

Financial Planning for 2023 : इस साल निवेश-बचत से मिले कई सबक, इन 6 बातों का ध्यान रख करें फाइनेंशियल प्लानिंग

Financial Planning for 2023: नए साल में बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए 2022 में मिली सीख से सबक ली जा सकती है.

Financial Planning for 2023: नए साल में बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए 2022 में मिली सीख से सबक ली जा सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
financial planning for 2023

financial planning for 2023 : हम मौजूदा साल के आखिरी पड़ाव पर आ चुके हैं. नए साल की बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के लिहाज से हुनर सीखने का ये सबसे बढ़िया समय है.

Financial Planning for New Year : हम मौजूदा साल के आखिरी पड़ाव पर आ चुके हैं. नए साल की बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के लिहाज से हुनर सीखने का ये सबसे बढ़िया समय है. आखिरी मुहाने पर खड़े होकर साल के दौरान हुए घटनाओं को हमें एक बार याद कर लेना चाहिए. 2022 में क्रिप्टोकरेंसी क्रैश, कर्मचारियों की छंटनी, मार्केट मंदी का डर, बढ़ती महंगाई, इकोनॉमिक इस्टैबिलिटी, जिओपॉलिटिकल अनरेस्ट जैसी तमाम घटनाएं घटित हुई. दुनियाभर के लोगों पर वर्तमान कैलेंडर ईयर के दौरान मंदी का डर मंडराता रहा. नतीजतन ये साल हमें ढेर सारे फाइनेंशियल प्लानिंग की सबक देकर जाने वाला है. साल के दौरान सीखी गई बातों में से कुछ अहम का जिक्र यहां की गई है. बीतने वाले साल से मिले सबक से सीख लेकर हम नए साल में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Cryptocurrency Crash : अनियमित निवेश से दूरी बनाएं

क्रिप्टोकरेंसी ने मौजूदा साल के दौरान काफी चर्चाएं बटोरीं. इसने बहुत ही कम समय में निवेशको को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न का लाभ दिया. यहीं वजह थीं कि क्रिप्टो युवाओं के बीच काफी पापुलर हुई. अनियमित निवेश का जरिया होने के नाते क्रिप्टोकरेंसी काफी जोखिम भरा रहा. क्रिप्टोकरेंसी के वैल्यू में हुई भारी गिरावट ने दुनियाभर के निवेशकों को आहत पहुंचाया. और इस निवेश इंस्ट्रूमेंट से जुड़े जानकारों को भी क्रिप्टोकरेंसी के जोखिमों के बारे में और ज्यादा सबक मिली.

Advertisment

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी कौलैप्स करने से एक अहम सबक ये मिली की हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती. उन्होंने बताया कि जिस इंस्ट्रूमेंट या स्कीम के बारे में आप स्पष्ट जानकारी रखते हैं उसमें ही आप अपनी सेविंग निवेश करने की तैयारी करे. शेट्टी ने आगे कहा कि किसी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने से पहले जोखिम उठाने की क्षमता और अपने टार्गेट को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

Indian Economy: भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ ‘अत्यंत नाजुक’ हालत में, लेकिन मंदी का डर नहीं- MPC मेंबर

Volatile Equity Market: संयम के साथ लंबी अवधि के निवेश पर बढ़िया रिवार्ड मिलता है

इस साल पहली छमाही के दौरान स्टॉक मार्केट में सबसे तेज गिरावट देखी गई. जिओपॉलिटिकल अनरेस्ट और मार्केट के निगेटिव रुझान के कारण बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच, कई निवेशकों ने अपनी होल्डिंग छोड़ दी. मगर दूसरी छमाही में स्टॉक मार्केट में मजबूती देखने को मिली. बेहतर रुझान के चलते मार्केट एक बार फिर अपनी पीक लेवल को हासिल कर लिया. नतीजतन अस्थिरता के बावजूद सेविंग लगाए निवेशकों को दूसरी छमाही में सबसे अधिक फायदा हुआ. इस साल ने हमें ये सबक दिया कि मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी हो तो ऐसे में निवेश करना काफी बढ़िया रहता है. इस दौरान जितनी ज्यादा अवधि के लिए रिटर्न किया जाएगा उसी हिसाब से अधिक रिवार्ड मिलने की संभावना बनी रहती है.

Interest Rate Hike: टेन्योर से पहले लोन अमाउंट चुकाकर करें बचत

पिछले दो साल स्थिरता के बाद इस बार मई 2022 से बैंको ने ब्यार दरें बढ़ानी शुरू की. अब तक बैंको ने ब्यार दरों में 225 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि कर दी है. जिसके चलते लोन महंगे हो गए और तो और ईएमआई यानी मंथली किस्त भी बढ गई. बैंकों द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दरें लोन लेने वाले नए और पुराने गाहकों को चुभने लगी. दरअसल बढ़ी हुई मंथली किस्त और ब्याज दरों ने कर्जादारों की बोझ बढ़ा दी. इस स्थिति ने लोन को समय से पहले चुकाने की सबक दी. साथ ही लोन पर बढ़ाए गए ब्याज दर का मुकाबला करने का हुनर भी सिखाया. इसके अलावा लोन टेन्योर से पहले लोन अमाउंट चुकाकर ब्याज पर खर्च कैसे कम किया जा सकता है इसके बारे में भी सबक मिला.

Weak Debut: बाजार की गिरावट ने Abans Holdings की बिगाड़ी एंट्री, पहले ही दिन 18% टूटा शेयर, क्‍या करें निवेशक?

Rising inflation: निवेश से बढ़ाएं अपनी परचेजिंग पावर

इस साल की महंगाई ने कई घरों को मंथली बजट बढ़ा दी. दरअसल फैमिली के रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल की जाने वाले सामानों काफी महंगे हो गए. इस स्थिति ने ये सबक सिखाया कि परचेजिंग पावर बढ़ाने के लिए निवेश करना कितना अहम है. अपने द्वारा निवेश किए गए स्कीम की समीक्षा करें और अपनी पूंजी को ग्रोथ ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट स्कीम में चेंज करें. अपनी जरूरतों को पूराा करने के लिए केवल अपनी सेविंग पर निर्भर न रहें.

Rising FD Rates: बेहतर रिटर्न के लिए करें एफडी में निवेश

इस साल लोन काफी महंगी हो गई. इस दौरान बैंको ने अपने एफडी पर ब्याज दरें भी बढ़ाई. 2 दिसंबर तक करीब 38 बैंको ने अपने चुनिंदा मैच्योरिटी वाले एफडी पर 7% या उससे अधिक ब्याज की सौगात दी. एफडी पर बढ़ाई गई ब्याज दरों का लाभ उठाया जा सकता है. इस साल ने सबक दिया कि जब एफडी पर ब्याज दरें अधिक हो तो अपनी सेविंग पर ज्यादा रिटर्न का लाभ उठाया जा सकता है.

Layoffs: चुनौतीपूर्ण स्थिति का मुकाबला करने के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड

पिछले कुछ महीनों में, मंदी की आशंकाओं के कारण दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी हुई. नौकरी से निकाले जाने पर चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा होती है, दरअसल ऐसे समय में इनकम आनी बंद हो जाती है. छंटनी के कारण पैदा हुई विपरीत स्थिति के असर को कम करने में इमरजेंसी फंड मददगार साबित होती है. इस स्थिति ने सबक दिया कि कम से कम 12 महीने के खर्चों को कवर करने के लिए एक शख्स को पहले से इमरजेंसी फंड के लिए तैयारी करनी चाहिए. इसे बनाने का सबसे आसान तरीका है सेविंग अकाउंट या रिकरिंग अकाउंट में करियर के शुरूआती दौर से मंथली इनकम के थोड़े बहुत हिस्से को जमा शुरू कर देना चाहिए. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि इसरजेंसी स्थिति के दौरान आपकी सेविंग को डूबने से बचाने के लिए आपके पास जरूरी बीमा कवर भी पहले से खरीदा गया है.

बेस्ट तैयारियों के बावजूद जब फाइनेंशियल प्लानिंग की बात आती है तो लोगों से कुछ न कुछ गलतियाँ कभी-कभार हो सकती हैं. लेकिन, इन गलतियों से सीख लेकर भविष्य की योजनाएं बनाने में सुधार की जा सकती है. 2022 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिली. इस साल से मिली सबक ने हमें नए साल में बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद करेगा.

(Article : Sanjeev Sinha)

Financial Plan 2 Financial Planning Cryptocurrency