scorecardresearch

2020 में खुद से करें ये 6 वादे, पूरे साल रुपये-पैसे से जुड़ी नहीं आएगी परेशानी

नए साल में आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार से जुड़े रेजोल्यूशन भी ले सकते हैं.

नए साल में आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार से जुड़े रेजोल्यूशन भी ले सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2020 में खुद से करें ये 6 वादे, पूरे साल रुपये-पैसे से जुड़ी नहीं आएगी परेशानी

financial tips for new year 2020 will help in financial planning for year नए साल में आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार से जुड़े रेजोल्यूशन भी ले सकते हैं.

साल 2020 शुरू हो गया है. नए साल के लिए हर कोई कुछ न कुछ रेजोल्यूशन ले रहा है. ये रेजोल्यूशन व्यक्ति की फाइनेंस, सेहत या एजुकेशन से जुड़े हो सकते हैं. नए साल में आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए ऐसे ही कुछ वादे खुद से कर सकते हैं. नए साल में आपको अपनी वित्तीय स्थिति को कैसे बेहतर करना है, इसके बारे में फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है. निवेश करने से पहले हमेशा आपको सोच-समझकर पूरी जानकारी के साथ आगे बढ़ना चाहिये. नए साल में आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहे, इसके लिए फाइनेंशियल एडवाइजर तारीश भाटिया ने कुछ टिप्स दी हैं......

डॉर्मेंट अकाउंट बंद करें

Advertisment

अपने मौजूदा सेविंग्स अकाउंट्स का ध्यान रखें . अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट हैं. और किसी अकाउंट लेनदेन नहीं हो रहा, तो ऐसे अकाउंट को बंद कर देना बेहतर है. ऐसे अकाउंट को डॉर्मेंट अकाउंट बोला जाता है. अगर आपे पास ऐसा अकाउंट है, तो उसे बंद कर दीजिए.

क्रेडिट कार्ड के खर्च का रखें ध्यान

इसके अलावा अपने क्रेडिट कार्ड के खर्च पर ध्यान दें. अगर आप क्रेडिट कार्ड की कुल राशि का भुगतान नहीं कर पाएंगे, दो उससे खरीददारी बंद कर दीजिए. अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर होगा. क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आगे जाकर आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है.

पुराने निवेश पर भी रखें नजर

देखिए कि वर्तमान में मौजूद सभी पुराने निवेश जिसमें शेयर, डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड शामिल हैं, वे आपके करंट बैंक अकाउंट से लिंक हैं या नहीं. अगर नहीं हैं, तो बैंक अकाउंट से लिंक करा लीजिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि इन निवेश को आपको जारी रखना चाहिए या बंद करना चाहिए. इस सब को जोड़कर इसका एक जगह रिकॉर्ड रखें जिससे आपको इस बात की जानकारी रहे कि वर्तमान में आपकी नेट वर्थ क्या है.

1 जनवरी: आज से क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा; कहां होगी बचत और कहां होगा ज्यादा खर्च

एक्सपर्ट की सलाह लें

निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए खुद फैसला लेने से बेहतर किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहतर है. जैसे आप अपनी सेहत के बारे में डॉक्टर से सलाह लेते हैं, इसी तरह नए साल में आप एक भरोसेमंद एक्सपर्ट से निवेश के लिए सलाह लें. आप जहां निवेश कर रहे हैं, अगर आपको उसके फायदे, नुकसान, नियम आदि के बारे में जानकारी नहीं है, तो एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर रहेगा.

इमरजेंसी फंड बनाएं

भविष्य में किसी मुश्किल की स्थिति के लिए एक इमरजेंसी फंड को बना लें. किसी भी परेशानी के समय आप उसी फंड से राशि निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे किसी मुश्किल के समय में आप परेशानी से बचते हैं और आपको किसी दूसरे पर निर्भर रहने या लोन लेने आदि की जरूरत नहीं होती.

सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी

अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का ध्यान रखें कि वह आपकी जरूरत और लक्ष्य के हिसाब से ठीक हैं या नहीं. इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें. पॉलिसी के नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह जान लें. कई पॉलिसी की तुलना करने के बाद अपनी जरूरत के मुताबिक चुनें.

Financial Plan 2 Financial Planning