scorecardresearch

Financial Tips from Holi 2022: होली से सीखें पैसे संभालने का तरीका, जिंदगी भर पोर्टफोलियो नहीं होगा फीका

Financial Tips From Holi: रंग-बिरंगी होली न सिर्फ उमंग का त्योहार है बल्कि इससे जो वित्तीय सीख ले सकते हैं, वह कभी आपके पोर्टफोलियो को फीका नहीं होने देगा.

Financial Tips From Holi: रंग-बिरंगी होली न सिर्फ उमंग का त्योहार है बल्कि इससे जो वित्तीय सीख ले सकते हैं, वह कभी आपके पोर्टफोलियो को फीका नहीं होने देगा.

author-image
FE Online
New Update
financial tips from holi 2022 know here what to learn from this colorful festival

आज रंगों का त्योहार होली है. आज यह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में मनाया जाने लगा है. (Image- Pixabay)

Financial Tips from Holi: आज रंगों का त्योहार होली है. आज यह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में मनाया जाने लगा है. इस दिन न सिर्फ दोस्तों के साथ बल्कि दुश्मनों के साथ भी गले लगाने का रिवाज है. आज इस मौके पर दोपहर तक एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर चलता है और फिर शाम को एक-दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और गुझिया-मिठाइयां खिलाते हैं. रंग-बिरंगी होली न सिर्फ उमंग का त्योहार है बल्कि इससे जो वित्तीय सीख ले सकते हैं, वह कभी आपके पोर्टफोलियो को फीका नहीं होने देगा. होली से आप अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना, निवेश के तरीके और निवेश के समय ध्यान रखी जाने वाली जैसी कई अहम बातें सीख सकते हैं.

रिस्क और रिटर्न पर दें ध्यान

होली के दिन हम सभी अपनी त्वचा, बाल और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. इसी प्रकार जब आप निवेश के लिए अपना पोर्टफोलियो तैयार करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप कितना जोखिम ले सकते हैं. इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि जहां आप निवेश कर रहे हैं, वहां कितना रिस्क और रिटर्न हो सकता है. इसे एक उदाहरण से समझें कि अगर आप जोखिम नहीं ले सकते, तो इक्विटी में निवेश से दूर रहें और बैंक की एफडी में निवेश करें.

वित्तीय लक्ष्यों पर फोकस

Advertisment

होली पर जब आप किसी पर रंग या पानी डालते हैं तो पूरा फोकस रखते हैं. इसी तरह निवेश करते समय भी आपका ध्यान पूरी तरह लक्ष्य पर होना चाहिए. यह आपकी बेहतर वित्तीय स्थिति और बच्चे की शिक्षा का खर्च, घर या गाड़ी खरीदना, रिटायरमेंट जैसे वित्तीय लक्ष्य के लिए जरूरी है.

पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई रखें

होली कई रंगों से खेली जाती है, उसी तरह निवेश पोर्टफोलियो में भी विभिन्नता होनी चाहिए. अपने पूरे पैसे को एक ही जगह लगाने की बजाय कई विकल्पों में लगाएं. आप म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, बॉन्ड्स, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में रिस्क लेने की क्षमता और एसेट के मुताबिक अपने पैसे को कई हिस्सों में बांटकर लगा सकते हैं.

धैर्य बनाएं रखें

होली सिर्फ रंगों का ही नहीं बल्कि मिठाइयों जैसे गुझिया, मालपुआ का भी पर्व है. इन्हें बड़े धैर्य और मेहनत के साथ बनाया जाता है. इसी तरह बचत करना और उसे सही तरीके से निवेश करने पर अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. कम उम्र में बचत और निवेश की आदत डाल लें तो बेहतर रहेगा और आपको अधिक फायदा मिलेगा.

समय-समय पर रिव्यू है जरूरी

होली बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन हम अपनी आदतों को लेकर आत्ममंथन करते हैं. इसी तरह हमें अपने मेहनत से कमाए गए पैसों के निवेश का भी रिव्यू करना जरूरी है. इससे लंबे समय तक आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी बनी रहेगी. समय-समय पर यह देखते रहना चाहिए कि आपका पैसा लक्ष्य के हिसाब से बढ़ रहा है या नहीं.

''होली की हार्दिक शुभकामनाएं''

(नोट: हमने यहां जानकारी अलग अलग ब्रोकरेज हाउस और कुछ बैंक के ब्लॉग पर दिए गए टिप्स के अनुसार दी है. बाजार में हमेशा जोखिम होते हें, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)

Holi