scorecardresearch

Dental Health Insurance: PNB MetLife ने लॉन्च किया डेंटल केयर प्लान, दांत के मरीजों को क्या होंगे बेनेफिट?

Dental Care Plan: पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) ने पीएनबी मेटललाइफ डेंटल केयर प्लान लॉन्च किया है जिसमें डेंटल ओपीडी बेनेफिट्स भी मिलेगा.

Dental Care Plan: पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) ने पीएनबी मेटललाइफ डेंटल केयर प्लान लॉन्च किया है जिसमें डेंटल ओपीडी बेनेफिट्स भी मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
first ever Life Insurance provider to launch Dental Care Plan with dental OPD benefits

भारत में डेंटल इंश्योरेंस इंडस्ट्री वर्ष 2030 तक 365 करोड़ डॉलर (28.3 हजार करोड़ रुपये) का हो सकता है. (Image- Pixabay)

Dental Care Plan: पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) ने पीएनबी मेटललाइफ डेंटल केयर प्लान लॉन्च किया है जिसमें डेंटल ओपीडी बेनेफिट्स भी मिलेगा. दांतों के सभी प्रकार के इलाज से जुड़े खर्च को कवर करने वाला यह भारत में डेंटल ओपीडी बेनेफिट्स के साथ अपनी तरह का पहला इंश्योरेंस प्लान है जिसे किसी जीवन बीमा कंपनी ने पेश किया है. पीएनबी मेटलाइफ ने इसके लिए देश के सबसे बड़े डेंटल क्लीनिक चेन में शुमार दो चेन 'क्लोव डेंटल' और 'सबका डेंटिस्ट' समेत 340 से अधिक डेंटल क्लीनिक के साथ टाईअप किया है. ये सभी डेंटल क्लीनिक देश के प्रमुख शहरों में उपलब्ध हैं यानी पॉलिसीधारकों को देश भर में प्लान के तहत कवरेज आसानी से मिल सकेगा. इस प्लान के आने पर अब लोगों को दांतों से जुड़ी दिक्कतों के इलाज के लिए अपनी बचत नहीं खर्च करनी होगी या जरूरी चीजों पर खर्च में कटौती नहीं करनी होगी.

NPS Retirement Plan, Schemes: रिटायरमेंट पर चाहिए 1 लाख रु पेंशन, क्या 5000 रु मंथली निवेश से पूरा होगा लक्ष्य? समझें कैलकुलेशन

डेंटल केयर प्लान की प्रमुख खासियतें

Advertisment
  • हर प्रक्रिया के लिए 350 रुपये से लेकर 7500 रुपये का का फिक्स्ड बेनेफिट्स और 50 हजार रुपये तक का सम एश्योर्ड.
  • प्लान के तहत डेंटल सर्विस प्रोवाइडर्स का व्यापक नेटवर्क. 340 से अधिक डेंटल क्लीनिक के साथ टाईअप.
  • कैशलेस सुविधा और क्लेम की आसान प्रक्रिया.
  • सेक्शन 80डी के तहत टैक्स बेनेफिट्स.
  • खास परिस्थितियों और दुर्घटना की स्थिति में फिक्स्ड बेनेफिट्स का भुगतान.

Health Insurance: पॉलिसी खरीदते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, क्लेम सेटलमेंट में नहीं होगी कोई दिक्कत

तेजी से बढ़ रही डेंटल इंश्योरेंस इंडस्ट्री

भारतीय ओरल हेल्थ सर्वे के मुताबिक 90 फीसदी वयस्कों को मुंह से जुड़ी बीमारियां (ओरल हेल्थ इश्यूज) हैं और दातों से जुड़ी अधिकतर दिक्कतों में गम इंफेक्शन, दांतों की छीजना, दांत गिरने दांत ढीले होने और इंफेक्शन इत्यादि शामिल हैं. कुछ स्टडीज के मुताबिक दांतों की सेहत डायबिटीज और स्ट्रोक जैसे कुछ क्रोनिक डिसऑर्डर्स से जुड़ी हुई है. डेंटल इंश्योरेंस इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि अलायड मार्केट रिसर्च के मुताबिक भारत में डेंटल इंश्योरेंस इंडस्ट्री अगले आठ साल यानी वर्ष 2030 तक 365 करोड़ डॉलर (28.3 हजार करोड़ रुपये) का हो सकता है.

Health Insurance