scorecardresearch

Key Changes from January 1 : नए साल में लागू होंगे कई नए नियम, NPS, इंश्योरेंस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक क्या-क्या बदल जाएगा?

Key Rule Changes from January 1, 2023 : नए साल की शुरुआत के साथ ही एनपीएस, इंश्योरेंस से लेकर KYC डॉक्युमेंट्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक कई चीजें बदल जाएंगी.

Key Rule Changes from January 1, 2023 : नए साल की शुरुआत के साथ ही एनपीएस, इंश्योरेंस से लेकर KYC डॉक्युमेंट्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक कई चीजें बदल जाएंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Key Rule Changes from January 1, 2023, Rule Changes in New Year

Key Rule Changes from January 1, 2023 : नया साल शुरू होने के साथ सिर्फ कैलेंडर का पहला पन्ना ही नहीं बदलेगा, आपके रुपये-पैसों से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम भी बदल जाएंगे. (Representational image)

Key changes from January 1, 2023 : नया साल शुरू होने के साथ सिर्फ कैलेंडर का पहला पन्ना ही नहीं बदलेगा, आपके रुपये-पैसों से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम भी बदल जाएंगे. 1 जनवरी 2023 से लागू होने वाले इन नए नियमों में एनपीएस (NPS), बीमा (Insurance) से लेकर KYC डॉक्युमेंट्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉड्स प्वाइंट्स (credit card reward points) तक कई ऐसी बातें शामिल हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. अगर आपने अब तक इन पर गौर नहीं किया है, तो अब जान लीजिए.

इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए KYC जरूरी

अगर आप 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद कोई भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो इसके लिए KYC यानी ‘नो योर कस्टमर’ (know your customer) डॉक्युमेंट्स जमा करना जरूरी हो जाएगा. ये बदलाव इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नए निर्देशों की वजह से हो रहा है. IRDAI ने साफ कर दिया है कि
बीमा कंपनियों को नए साल में कोई भी पॉलिसी बेचने से पहले कस्टमर से KYC दस्तावेज हासिल करने होंगे. ये नियम जीवन बीमा (life insurance), स्वास्थ्य बीमा (health insurance), मोटर वाहन बीमा (motor insurance) से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance) तक किसी भी पॉलिसी की बिक्री पर लागू होगा.

NPS से आंशिक निकासी का नियम

Advertisment

अगर आप अपने एनपीएस खाते से कुछ रकम निकालना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके बेहद काम की है. दरअसल नए साल शुरू होने के साथ ही NPS खातों से आंशिक निकासी (partial withdrawal) से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 जनवरी 2023 या उससे बाद केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी संस्थानों के कर्मचारी सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर अपने एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे. दरअसल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2012 से यह सुविधा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए दी थी, जिसे अब वापस लिया जा रहा है. PFRDA ने इस बारे में 23 दिसंबर 2022 को जारी सर्कुलर के जरिए साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2023 से सभी सरकारी या सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को एनपीएस खातों से आंशिक निकासी के लिए अपने नोडल ऑफिसों में आवेदन करना होगा. हालांकि गैर-सरकारी एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिए आंशिक निकासी की सुविधा अब भी जारी रहेगी, जिसमें आम नागरिक और प्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी शामिल हैं.

Also Read : Long weekends in 2023: नए साल में खुलकर लीजिए लंबे वीकेंड का मजा, पूरे साल के लिए अभी से प्लान कर लें छुट्टियां

SBI Cards पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव

एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में भी 1 जनवरी 2023 से कई अहम बदलाव किए हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से अमेज़न (Amazon) पर एसबीआई कार्ड के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने पर 10 गुना (10X) की जगह 5 गुना (5X) रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही मिलेंगे. हालांकि बुक माइशो (BookMyShow), क्लियर ट्रिप (Cleartrip), इज़ीडाइनर (EazyDiner), लेंसकार्ट (Lenskart) और नेटमेड्स (Netmeds) पर पहले की तरह 10 गुना रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे.

Also Read : Stock Market 2022: FD से कम रहा सेंसेक्‍स का रिटर्न, 15 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, ये है सबसे अच्‍छा और बुरा दिन

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव

1 जनवरी 2023 से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स (HDFC Bank credit card reward points) प्रोग्राम में भी ये अहम बदलाव हो रहे हैं.

  • एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाई ऑनलाइन पोर्टल (HDFC Bank SmartBuy online portal) पर 1 जनवरी से फ्लाइट्स और होटल की बुकिंग्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेंप्शन (redemption) की मंथली लिमिट तय होगी.
  • Infinia कार्ड्स के लिए यह मंथली लिमिट 1.5 लाख रिवॉर्ड प्वाइंट्स की होगी, जबकि Diners Black कार्ड पर हर महीने 75 हजार और अन्य सभी कार्ड्स पर महीने में अधिकतम 50 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट का रिडेंप्शन हो सकेगा.
  • इसी तरह Infinia कार्ड्स पर एक महीने में तनिष्क वाउचर्स (Tanishq vouchers) के लिए अधिकतम 50 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट्स का रिडेंप्शन हो सकेगा.
  • ग्रॉसरी (grocery) की खरीद-फरोख्त पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स के लिए भी मंथली लिमिट तय होगी. नीचे दिए कार्ड्स पर महीने में अधिकतम 2000 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे : Infinia, Diners Black, Regalia, Regalia Gold, Regalia First, Business Regalia, Business Regalia First, Diners Privilege, Diners Premium, Diners Clubmiles और Tata Neu Infinity.
  • बाकी सभी कार्ड्स के लिए यह मंथली लिमिट 1000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स की होगी.
Nps Health Insurance Credit Card Insurance Sector Motor Insurance Nps Account Life Insurance