/financial-express-hindi/media/post_banners/AUEvHtOtufObBxPFVx66.jpg)
लंबे समय से निवेश के लिए FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बना हुआ है क्योंकि इसमें निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का फर्क नहीं पड़ता है. (Image- Pixabay)
Fixed Deposit: मार्केट में लंबे समय से बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल चुके हैं और अब एक रेंज में ही लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में कम रिस्की इंवेस्टर्स को शेयर बाजार में निवेश से घबराहट हो रही है. ऐसे निवेशकों के लिए अभी भी एफडी जैसे कुछ ऐसे विकल्प मौजूद हैं जहां वे अपनी पूंजी पर 7 फीसदी से अधिक का रिटर्न पा सकते हैं.
लंबे समय से निवेश के लिए FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बना हुआ है क्योंकि इसमें निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का फर्क नहीं पड़ता है. इसमें निवेश पर इंटेरेस्ट पेमेंट का विकल्प, मार्केट से जुड़ा कोई रिस्क नहीं और इनकम टैक्स डिडक्शंस का विकल्प जैसे फायदे मिलते हैं.
इन बैंकों में एफडी की ये है दर
2 करोड़ से कम की जमा पर 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए अपनी पूंजी को एफडी में निवेश करने पर 2.5 फीसदी-7.5 फीसदी सालाना तक का ब्याज पा सकते हैं.
बैंक - ब्याज दर (आम नागरिक) - ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक
Yes Bank - 3.50% से 6.75% - 4.00% से 7.50%
Bandhan Bank - 3.00% से 5.50% - 3.75% से 6.25%
IndusInd Bank - 2.75% से 6.25% - 3.25% से 6.75%
SBI - 2.90% से 5.40% - 3.40% से 6.20%
ICICI Bank - 2.50% से 5.50% - 3.00% से 6.30%
HDFC Bank - 2.50% से 5.50% - 3.00% से 6.25%
Axis Bank - 2.50% से 5.75% - 2.50% से 6.50%
IDFC Bank - 2.75% से 5.75% - 3.25% से 6.25%
सोर्स: बैंकबाजारडॉटकॉम, 29 जुलाई 2021 तक अपडेटेड दर
एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रही YES Bank
- देश में एफडी पर सबसे अधिक दरों पर ब्याज येस बैंक दे रही है. आम नागरिकों यानी 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को एफडी जमा पर 5-10 साल की अवधि के लिए 6.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है.
- वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो एफडी पर सबसे अधिक ब्याज भी येस बैंक दे रहा है. येस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5-10 साल की अवधि के एफडी पर 7.5 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रहा है.
(नोट: एफडी की दरें केंद्रीय बैंक RBI द्वारा निर्धारित की जाने वाले रेपो दर पर निर्भर करती हैं और इसमें कटौती होने पर एफडी की भी दरें कम हो सकती हैं.)