/financial-express-hindi/media/post_banners/mCUgd62jREBY5lpATZpU.webp)
कई बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में इजाफा किया है.
Fixed Deposit Interest Rate: कई बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में इजाफा किया है. इसी कड़ी में, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) ने भी आज सोमवार (22 अगस्त) को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक वर्तमान में सीनियर सिटीजन्स को 2-3 साल और 3-5 साल की अवधि के डिपॉजिट्स पर 8.15% तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, 60 साल से कम उम्र के ग्राहकों को 2-3 साल और 3-5 साल की FD पर अधिकतम 7.65% रिटर्न मिल रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) ने 20 अगस्त 2022 से अपने नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बैंक 2-3 साल और 3-5 साल की अवधि में 2 करोड़ रुपये से अधिक के टर्म डिपॉजिट पर 7.1% तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट के तहत, समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं है. USFB ने एक बयान में कहा कि इन डिपॉजिट्स पर ब्याज की गणना 6 महीने और उससे अधिक की अवधि वाली डिपॉजिट्स के लिए तिमाही चक्रवृद्धि आधार पर की जाएगी. बैंक ने आगे कहा कि नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट सीनियर सिटीजन्स के लिए नहीं है.
LIC हाउसिंग फाइनेंस और Bajaj हाउसिंग फाइनेंस ने महंगा किया होम लोन, बढ़ जाएगी आपकी EMI
IDBI बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग टेन्योर वाले टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक अब चुनिंदा अवधियों पर 6.55% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. नई दरें आज यानी 22 अगस्त से लागू हो गई हैं. इतना ही नहीं, बैंक ने अमृत महोत्सव FD स्कीम के तहत अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल 500 डेज़ डिपॉजिट ऑफर भी पेश किया है. इस ऑफर के तहत डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 6.70 फीसदी रिटर्न मिलेगा. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है और आप इसका फायदा 30 सितंबर 2022 तक उठा सकते हैं.
2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना
ICICI बैंक ने FD रेट में किया बदलाव
पिछले हफ्ते, ICICI बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बदलाव किया था. बैंक ने एक साल से लेकर पांच साल तक की रिटेल FD पर दरें 5.50% और 6.10% के बीच तय की हैं, जिसमें एक साल की डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50% है. एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 6.05% ब्याज दर की पेशकश किया है.