/financial-express-hindi/media/post_banners/8QXvaMLFz2e8oyDoKvGU.jpg)
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Fixed Deposit Interest Rate Hike: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का एलान किया, जिसमें रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. इसके कुछ दिनों बाद ही SBI और HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग टेन्योर के लिए एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें कितनी है.
एसबीआई की नई ब्याज दरें
सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए FD पर 2.9% से 5.5% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो उन्हें इसमें 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त यानी 3.4% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 15 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं.
- 7 दिन से 45 दिन - 2.9%
- 46 दिन से 179 दिन - 3.9%
- 180 दिन से 210 दिन - 4.4%
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4%
- 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम – 5.1%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.2%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.45%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक – 5.5%
एचडीएफसी बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच की FD पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज देता है. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी पर 3% से 6.35% तक ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें 14 फरवरी से लागू हो गई हैं.
- 7 से 14 दिन - 2.50%
- 15 से 29 दिन - 2.50%
- 30 से 45 दिन - 3%
- 61 से 90 दिन - 3%
- 91 दिन से 6 महीने - 3.5%
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने - 4.4%
- 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम - 4.4%
- 1 साल - 4.9% 5%
- 1 साल 1 दिन से 2 साल - 5%
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.20%
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.45%
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.60%
इसके अलावा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी 2 करोड़ से कम की एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है. इन बैंकों की नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू हो गई हैं.