scorecardresearch

Fixed Deposit Interest Rate Hike: SBI और HDFC बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें कौन कितना दे रहा है रिटर्न

SBI और HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. यहां हमने बताया है कि अलग-अलग टेन्योर के लिए एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें कितनी है.

SBI और HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. यहां हमने बताया है कि अलग-अलग टेन्योर के लिए एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें कितनी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Fixed Deposit Interest Rate Hike SBI vs HDFC Bank fixed deposit: Latest FD interest rates here

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का एलान किया, जिसमें रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. इसके कुछ दिनों बाद ही SBI और HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग टेन्योर के लिए एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें कितनी है.

TCS share buyback: क्या रिटेल निवेशकों को लेना चाहिए हिस्सा? चेक करें अनुमानित रिटर्न, समझें बायबैक की गणित

एसबीआई की नई ब्याज दरें

Advertisment

सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए FD पर 2.9% से 5.5% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो उन्हें इसमें 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त यानी 3.4% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 15 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं.

  • 7 दिन से 45 दिन - 2.9%
  • 46 दिन से 179 दिन - 3.9%
  • 180 दिन से 210 दिन - 4.4%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4%
  • 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम – 5.1%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.2%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.45%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक – 5.5%

IPO में नहीं मिले शेयर! फिर निवेश कर कमाई का है मौका, नए लिस्ट होने वाले इन शेयरों में आने वाली है तेजी

एचडीएफसी बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच की FD पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज देता है. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी पर 3% से 6.35% तक ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें 14 फरवरी से लागू हो गई हैं.

  • 7 से 14 दिन - 2.50%
  • 15 से 29 दिन - 2.50%
  • 30 से 45 दिन - 3%
  • 61 से 90 दिन - 3%
  • 91 दिन से 6 महीने - 3.5%
  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने - 4.4%
  • 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम - 4.4%
  • 1 साल - 4.9% 5%
  • 1 साल 1 दिन से 2 साल - 5%
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.20%
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.45%
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.60%

इसके अलावा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी 2 करोड़ से कम की एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है. इन बैंकों की नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू हो गई हैं.

State Bank Of India Sbi Fixed Deposit Interest Rates Interest Rate Hdfc Bank Fixed Deposits Fixed Deposit Rates In Sbi Bank Fixed Deposits