/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Yj2wU4U7DoR3QPZ96FFJ.jpg)
FD or NSC: फिक्स्ड डिपॉजिट और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट दोनों ही रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट होते हैं. (pixabay)
5 Years Investment Options: देश में 5 साल के सुरक्षित निवेश विकल्पों की बात करें तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) दोनों बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट दोनों ही रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट होते हैं. 5 साल की एफडी हो या एनएससी, दोनों में ही टैक्स का लाभ भी मिलता है. एक और बड़ा फायदा यह है कि दोनों में ही तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है यानी रिटर्न की गारंटी है. अब सवाल उठता है कि अगर 5 साल के लिए पैसा लॉक करना है तो कहां निवेश करें, कहां ज्यादा फायदा होगा.
ज्यादातर बड़े बैंक या पोस्ट ऑफिस की बात करें तो 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.5 से 7.5 फीसदी तक सालाना ब्याज देते हैं. वहीं 1 अप्रैल 2023 को स्माल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों के संशोधन के बाद NSC पर ब्याज बढ़कर 7.7 फीसदी सालाना हो गया है, जो ज्यादातर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से आकर्षक है. एसबीआई 5 साल की एफडी के लिए 6.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 7 फीसदी और पोस्ट ऑफिस 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है.
क्या है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में उपलब्ध है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स में भी यह विकल्प पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट के रूप में उपलब्ध है. 5 साल की FD ज्यादा पॉपुलर है, जिस पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. वैसे इसका टेन्योर 7 दिन से 10 साल हो सकता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
NSC सरकार द्वारा समर्थित फिक्स्ड इनकम निवेश का विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है. इसके बाद 100 के मल्टीपल में आप कितनी भी राशि इसमें जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. इस स्कीम में ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है और मैच्योरिटी पर पेयबल होता है. 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आप इस स्कीम को रिन्यू नहीं कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद NSC में निवेश जारी रखने के लिए, आपको लागू ब्याज दर के साथ एक नया NSC सर्टिफिकेट खरीदना होगा.
सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, NSC पर 7.7 सदी का सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिल रहा है.जबकि 5 साल की FD की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज है. जबकि अन्य प्रमुख बैंक 6.5 फीसदी से 7.5 फीसदी के बीच ब्याज दे रहे हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश?
NSC में 100, 500, 1000, 5000, 10,000 या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं. इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है. वहीं FD को न्यूनतम 1000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है.
इनकम टैक्स रूल
NSC में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है. 5 साल की FD में भी 1.50 लाख रुपये के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. टैक्स सेवर FD पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है.
NSC: 10 लाख निवेश पर 5 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.7 फीसदी सालाना कंपाउंडेड
टेन्योर: 5 साल
मैच्योरिटी पर अमाउंट: 14,49,034 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,49,034 रुपये
FD: : 10 लाख निवेश पर 5 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
ब्याज दर: 7 फीसदी सालाना कंपाउंडेड
टेन्योर: 5 साल
मैच्योरिटी पर अमाउंट: 14,14,778 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,14,778 रुपये
(Note: एफडी पर 7 फीसदी औसत ब्याज पर कैलकुलेशन)