/financial-express-hindi/media/post_banners/q77SmWBApHj8M9rvB2Ky.webp)
धनतेरस और दिवाली को गोल्ड और प्रॉपर्टी जैसी संपत्तियों में निवेश के लिए शुभ माना जाता है.
Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. हाल ही में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉज़िट की दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में कई निवेशकों का रूझान एफडी की ओर बढ़ सकता है. RBI की गाइडलाइन के अनुसार, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 लाख रुपये तक की डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी है. यहां हम भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा 1, 2, 3, 5 और 10 वर्षों के लिए दी जाने वाली FD की ब्याज दरों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि कहां निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
SBI ने आज 22 अक्टूबर से 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 0.8% तक बदलाव किया है. SBI अब 1 साल के डिपॉजिट पर FD पर 5.5% ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, 2 साल की अवधि के लिए ब्याज की दर 6.1% और 3 साल की अवधि के लिए 6.25% है. 5 और 10 साल की अवधि के लिए SBI FD की ब्याज दर 6.1% है. बैंक सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.5% ब्याज भी प्रदान करता है.
HDFC बैंक
एचडीएफसी बैंक ने 11 अक्टूबर से एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है. 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए, एचडीएफसी बैंक 1 और 2 साल की जमा राशि पर 5.7% ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, बैंक 3 साल की जमा राशि पर 5.8% और 5 साल की जमा राशि पर 6.1% ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक 10 साल की एफडी के लिए 6% ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है.
ICICI बैंक
ICICI बैंक ने 18 अक्टूबर से एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है. 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट के लिए, ICICI बैंक 1 साल की जमा राशि पर 5% ब्याज और 2 साल की एफडी पर 5.8% ब्याज दे रहा है. बैंक 3 साल की जमा राशि पर 6% और 5 साल की जमा राशि पर 6.2% ब्याज देता है. 10 साल की FD के लिए ICICI बैंक 6.1% ब्याज दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5% ब्याज भी प्रदान करता है.