/financial-express-hindi/media/post_banners/CaCeFXpngQEZF0WibCOZ.jpg)
अपनी सेविंग पर ब्याज के रूप में अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए ब्याज दर डिटेल के साथ 10 बैंको की लिस्ट साझा की गई है.
Fixed Deposits: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) निवेश के बेहतर विकल्पों में से एक है. इसमें अपनी सेविंग निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. निवेश के लिए एफडी सबसे सुरक्षित माना जाता है. यही वजह है कि निवेशकों के बीच बैंक के एफडी स्कीम काफी लोक्रपिय हैं. एफडी में निवेश पर निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम मिलता है.
FD में निवेश पर 8.5% तक ब्याज दे रहे हैं ये बैंक
इस समय कई बैंकों में एक से दो साल की अवधि वाले एफडी पर 8.5% तक रिटर्न मिल रहे हैं. अगर आप अपनी सेविंग पर ब्याज के रूप में अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं, तो यहां आपकी सहूलियत के लिए ब्याज दर डिटेल के साथ 10 बैंको की लिस्ट साझा की गई है. निवेश करने से पहले एक नजर लिस्ट देखिए.
Also Read : टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया
लिस्ट में शामिल इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने 1-2 साल अवधि वाले एफडी के लिए 8.5 ब्याज ऑफर किए जा रहे हैं. वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एफडी स्कीम में 1 करोड़ तक के निवेश पर 8.25% ब्याज ऑफर कर रहे हैं. वहीं फिन केयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर 8.21% ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरबीएल बैंक और Deutsche बैंक अपने एफडी पर 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
(नोट: ये डेटा संबंधित बैंकों की वेबसाइट से 9 फरवरी को कलेक्ट की गई है. यह डेटा उन बैंकों के हैं जिनके 1-2 साल अवधि वाले एफडी पर अधिक ब्याज ऑफर किए गए हैं. निवेशक इन एफडी स्कीम में 1 करोड़ तक की राशि जमा कर ब्याज का फायदा पा सकते हैं. बता दें कि ये सभी आंकड़ें बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा जुटाए गए हैं. यह आपकी जानकारी के लिए है. निवेश से पहले संबंधित बैंकों की वेबसाइट या शाखाओं में जाकर अपडेट ले लें.)