scorecardresearch

Forex RuPay Card: आरबीआई का बड़ा एलान, अब बैंक भी जारी कर सकेंगे फॉरेक्स रुपे कार्ड, विदेशों में ट्रांजेक्शन आसान

Forex RuPay Card: आरबीआई ने भारतीय बैंकों को रुपे फॉरेक्स कार्ड जारी करने की दी अनुमति

Forex RuPay Card: आरबीआई ने भारतीय बैंकों को रुपे फॉरेक्स कार्ड जारी करने की दी अनुमति

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RuPay-Prepaid-Forex-cards

Forex RuPay Card: इस फैसले से विदेशों में व्यापार, पढ़ाई और ट्रैवलिंग करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. ((Representational image)

Forex RuPay Card: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज रुपे कार्ड (RuPay Card) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. आरबीआई ने भारत में बैंकों द्वारा एटीएम, पीओएस मशीनों और विदेशों में व्यापारियों के उपयोग के लिए रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड (RuPay Prepaid Forex Card) जारी करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इसके अलावा RuPay डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड को विदेशों में जारी करने और भारत सहित विश्व स्तर पर उपयोग करने की भी अनुमति दी जाएगी. सरकार के इस कदम से दुनिया भर में RuPay कार्ड की पहुंच और स्वीकार्यता बढ़ेगी. ये घोषणाएं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2023 को की.

आरबीआई ने क्या कहा है?

आरबीआई का कहना है, "भारत में बैंकों द्वारा जारी किए गए RuPay डेबिट और क्रेडिट कार्डों को अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ बाइलेटरल अरेंजमेंट और इंटरनेशनल कार्ड स्कीम्स आदि के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति प्राप्त हुई है. विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए पेमेंट ऑप्शन को बढ़ाने के लिए इसे जारी करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है." गौरतलब है कि फोरेक्स रुपे कार्ड एक तरह का Prepaid कार्ड है जिसका इस्तेमाल लोग विदेश यात्रा में कर सकते हैं. बिजनेसमैन, विदेश में पढ़ने वाले छात्र और अलग-अलग देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह कार्ड काफी उपयोगी साबित होगा.

Advertisment

Also Read: RBI Monetary Policy Live: रिजर्व बैंक ने नहीं बदली दरें, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY24 में महंगाई 4% के पार रहने का अनुमान

क्या इस कदम से बढ़ेगा रुपे का वैश्विक पहुंच?

आरबीआई की हालिया वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई के पेमेंट विजन डॉक्यूमेंट 2025 ने पहले ही रुपे कार्ड की वैश्विक पहुंच का विस्तार करने की रूपरेखा तैयार कर दी है. रुपे कार्ड की वैश्विक पहुंच के लिए, भूटान, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्ड योजनाओं के साथ को-ब्रांडिंग के बिना रुपे कार्ड स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है. अन्य देशों में रुपे कार्ड जारी करने की भी जांच की जा रही है. हालांकि अब रिजर्व बैंक, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ-साथ क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए साझेदारी करना जारी रखेगा और UPI और RuPay कार्ड की वैश्विक पहुंच को बढ़ाएगा.

Rbi Rupay Cards