scorecardresearch

WhatsApp पर अब मुफ्त में चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर, क्या है इसका तरीका? स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Credit Score on WhatsApp: एक्सपेरियन ने एक बयान में कहा कि इस नई सर्विस के तहत कंज्यूमर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी कर सकते हैं.

Credit Score on WhatsApp: एक्सपेरियन ने एक बयान में कहा कि इस नई सर्विस के तहत कंज्यूमर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Free Credit Score on WhatsApp:

सस्ती दरों पर होम और पर्सनल लोन हासिल करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है.

Free Credit Score on WhatsApp: सस्ती दरों पर होम और पर्सनल लोन हासिल करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है. लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता होता कि क्रेडिट स्कोर कैसे चेक किया जाता है. अब आप एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) की नई सर्विस के तहत अपना क्रेडिट स्कोर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मुफ्त में चेक कर सकते हैं. बता दें कि Experian India क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट 2005 के तहत भारत में लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. आज बुधवार को, Experian ने एक ऐसी सर्विस की घोषणा की है जिसके तहत भारतीय कस्टमर व्हाट्सएप पर अपना क्रेडिट स्कोर मुफ्त में चेक कर सकते हैं.

एक्सपेरियन ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब भारत में कोई क्रेडिट ब्यूरो इस तरह की सेवा दे रहा है. कंज्यूमर अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी कर सकते हैं.

Advertisment

Hybrid VS Petrol Car: हाइब्रिड कार खरीदना किनके लिए है फायदेमंद, कितने दिनों में वसूल हो सकती है ऊंची कीमत? समझें पूरा कैलकुलेशन

कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट ब्यूरो ने कहा कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और आसान तरीका है. कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर सकते हैं, किसी भी अनियमितता को ट्रैक कर सकते हैं, धोखाधड़ी का तुरंत पता लगा सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए उपाय कर सकते हैं.

WhatsApp पर क्रेडिट स्कोर चेक करने का ये है तरीका

सबसे पहले एक्सपेरियन इंडिया के व्हाट्सएप नंबर +91-9920035444 पर 'Hey' भेजें
इसके बाद कुछ बेसिक डिटेल जैसे- आपका नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर साझा करें.
इसके बाद आपको WhatsApp के माध्यम से तुरंत अपना एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा.
एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जो आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी.

Muthoot Microfin IPO: आ रहा है मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ, 1800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

कंपनी का बयान

एक्सपेरियन इंडिया के कंट्री मैनेजर, नीरज धवन ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि कंज्यूमर्स को क्रेडिट जानकारी तक आसानी से एक्सेस मिले और भारत में एक मजबूत क्रेडिट इकोसिस्टम का निर्माण हो. भारत में इस तरह की सेवा की पेशकश करने वाले पहले क्रेडिट ब्यूरो के रूप में, यह भारत में फाइनेंशियल इनक्लुजन को चलाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है." उन्होंने आगे कहा, “व्हाट्सएप के माध्यम से मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने में सक्षम होने से, भारतीय कंज्यूमर रियल टाइम में अपनी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन तक पहुंच सकते हैं. इससे उन्हें फैसले लेने में मदद मिलेगी, अच्छी वित्तीय आदतें डाल सकते हैं और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रख सकते हैं."

Credit Score Whatsapp