/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/lttVvKakFUOKkVgUs6FZ.jpg)
Voter ID : वोटर आईडी कार्ड मतदाता की पहचान के लिए होता है. ये कई जरूरी कामों में उपयोग हो सकता है. (PTI)
Alternative Documents for Voting : लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के पहले फेज में वोटिंग उम्मीद से कम रहने के बाद दूसरे फेज में मतदान बेहतर हो रहा है. 26 अप्रैल 2024 को दूसरे फेज के लिए दोपहर 2 बजे तक कई लोकसभा सीटों पर मतदान 50 फीसदी तक पहुंच गया है. चुनाव को लोकतंत्र का पर्व माना जाता है और इसमें मतदान बढ़ाने को लिए निर्वाचन आयोग भी जरूरी कदम उठाता रहता है. बहुत से लोग इस वजह से भी मतदान नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें समय से वोटर आई कार्ड नहीं मिल पाता है. या वोटर आई कार्ड खो गया है या आप अपने साथ इसे लाना भूल गए हैं. लेकिन इसका भी उपाय है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो बिना वोटर आईडी कार्ड भी आप मतदान कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए 12 पहचान पत्र में से कोई एक आपके पास होना जरूरी है.
वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी
वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) मतदाता की पहचान के लिए होता है. लेकिन अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है, या आप कहीं बाहर रहते हैं और वोटर कार्ड साथ लाना भूल गए हैं, तो कुछ ऐसे डॉक्युमेंट हैं, जिनके होने पर आप मतदान कर सकते हैं. ये आपकी पहचान को साबित करने में मददगार माने जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए. इसलिए यह भी जांच लें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
ये डॉक्युमेंट दिखाकर कर सकते हैं मतदान
चुनाव आयोग की 2 अप्रैल, 2024 की अधिसूचना के अनुसार, ये वैकल्पिक दस्तावेज हैं, जिनका उपयोग आप वोट डालने के लिए कर सकते हैं. लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए.
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. MNREGA जॉब कार्ड
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. इंडियन पासपोर्ट
6. फोटो लगा हुआ पेंशन दस्तावेज
7. फोटो के साथ सेवा पहचान पत्र
8. बैंक या डाकघर की फोटो सहित पासबुक
9. हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (लेबर मिनिस्ट्री)
10. विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
11. सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
12. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम (How to check name in voter list)
सबसे पहले इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें
भाषा का चयन करें पर क्लिक कर अपनी भाषा चुनें
ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें
खाली बॉक्स में ईपीआईसी संख्या दर्ज करे
खाली बॉक्स में अपने राज्य का नाम दर्ज करे
उसके बाद कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें
इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि वोटर लिस्टमें आपका नाम है या नहीं
मैसेज के जरिए चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
इसके लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. आप EPIC नंबर लिखकर 1950 पर SMS पर करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपका EPIC नंबर '87354328' है तो आपको मैसेज करना होगा- ECI 87354328. जिसके बाद पता चल जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.