/financial-express-hindi/media/post_banners/BDlwVB4Sh4FlyEG2j0sP.jpg)
कोटक होम लोन और बैंलेंस ट्रांसफर की दरें 6.75 फीसदी से शुरू हैं.
अपना एक घर होने का सपना और आसान हो गया है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) महज 6.75 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रहा है. देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बात करें तो यह 6.8 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रही है. Kotak Mahindra Bank के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत होम लोन उपलब्ध कराने के लिए शुरु किए गए खास Kotak Digi Home Loan फीचर के जरिए घर खरीदने का सपना सच किया जा सकता है.
बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक कोई भी शख्स ऑनलाइन तुरंत ही देख सकता है कि उसे कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है और किस दर पर ब्याज चुकाना होगा. इसके अलावा वह ऑनलाइन ही इन-प्रिंसिपल सैंक्शन लेटर पा सकता है.
यह भी पढ़ें- रोजगार, इंफ्रा, मनरेगा, रीयल्टी- हर तरह से बढ़ानी होगी डिमांड, तभी बढ़ेगी अर्थव्यवस्था
Kotak Digi Home Laon की खास बातें
- कोटक महिंद्रा बैंक पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया के जरिए होम लोन दे रहा है.
- तुरंत लोन की सुविधा वर्तमान और नए ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा यह सैलरीड और सेल्फ-एंप्लॉयड कस्टमर्स दोनों के लिए उपलब्ध है.
- आवेदक डिजी होम लोन के जरिए फ्रेश होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बैलेंस ट्रांसफर या टॉप-अप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- कोटक डिजी होम लोन के लिए कोटक बैंक की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं.
- कोटक डिजी होम लोन ऑनलाइन ही क्रेडिट मूल्यांकन करता है और आवेदक को यह जानकारी मिल जाती है कि उसकी क्रेडिट के हिसाब से उसे कितनी राशि का लोन मिल सकता है. इसके अलावा लोन की ब्याज दर, लोन अवधि और ईएमआई के बारे में जानकारी दे दी जाती है.
- आवेदक अपनी जरूरत के मुताबिक लोन राशि और लोन चुकाने की अवधि चुन सकता है. इसके अलावा लोन राशि बढ़ाने के लिए सह-आवेदक भी जोड़ सकता है. इसके बाद आवेदक को एक इन-प्रिंसिपल सैंक्शन लेटर मिलता है और फिर दस्तावेजों को जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
- कोटक होम लोन और बैंलेंस ट्रांसफर की दरें 6.75 फीसदी से शुरू हो रही हैं जो होम लोन मार्केट में सबसे कम दरों में एक है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us