/financial-express-hindi/media/post_banners/reBENL6HKQYA4LpffHeG.jpg)
इस दिवाली खुद और फैमिली मेंबर को गारंटीड इंश्योरेंस प्लान के रूप में फाइनेंशियल सेफ्टी का गिफ्ट भी दे सकते हैं.
Diwali 2022 Financial Security: दिवाली एक बेहद खास त्योहार है. इस त्योहार को नई शुरुआत, खुशी और समृद्धि के साथ देशभर में मनाया जाता है. भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की शुरुआत करने के लिए दिवाली को शुभ माना गया है. हर एक इंसान और उसके परिवार की जरूरतें और फाइनेंशियल प्लानिंग अलग-अलग होती हैं; हालांकि, इन सभी में एक समानता होती है - फाइनेंशियल टार्गेट का समय-समय पर मूल्यांकन और रिसर्च. इन दोनों पर सही तरीके से काम किया जाए तो विपरित परिस्थितियों में आने वाले आर्थिक प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है. इसलिए, बच्चों की शिक्षा, शादी के खर्च, मंथली इनकम, रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में होने वाले खर्च जैसे तमाम जीवन जीवन के टारगेट पर विचार करना जरूरी है. हर एक इंसान को सावधानीपूर्वक अपना फाइनेंशियल टारगेट निर्धारित कर लेने के बाद, उन्हें हासिल करने के सभी उपलब्ध ऑप्शन के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि इनमें से ज्यादातर पर लंबी अवधि के निवेश की जरुरत पड़ती है. इसके अलावा कई ऐसे भी रास्ते हैं जो इनको पूरा करने में आपकी मदद करते हैं.
निवेश स्कीम वित्तीय परेशानियों के समय बने सहारा
कोरोना महामारी ने हेल्थ के साथ-साथ आर्थिक नजरिए से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. दुनिया भर में आए इस संकट और बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कई लोगों को नौकरियां चली गई और लोगों की इनकम में कमी देखने को मिली. जिसके कारण कई लोगों को बीच में पढ़ाई रोकनी पड़ी. कई इंडियन फैमिली ने नए घर खरीदने का प्लान कैंसिल कर दिया. और तो और कई लोगों ने शादियां तक टाल दी. हालांकि ऐसे मुश्किल समय में कई परिवारों को गारंटी रिटर्न देने वाली इनवेस्टमेंट स्कीम ने सहारा दिया. जो लोग पहले से गारटी रिटर्न देने वाली स्कीम में निवेश किया था उन्हें सिक्योरिटी मिली. स्कीम मैच्योर हो जाने पर रेगुलर कैश फ्लो की गारंटी ने कई परिवारों के लिए अद्भुत काम किया.
इस परिदृश्य ने फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरतो को एक खास तरह की पहचान दी. खास स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को इंश्योरेंस के साथ-साथ रिटर्न की गारंटी मिली. इसके कारण महंगाई का मुकाबला करने में आसानी हो पाई. मार्केट में उपलब्ध गारंटीड लाइफ इंश्योरेंस स्कीम इन्हीं सभी प्रोडक्ट ग्रुप में से एक है. ये नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान हैं जो जीवन बीमा और निवेश पर रिटर्न दोनों की पेशकश करती हैं. ये इंस्ट्रूमेंट पूरे पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा मुहैया कराता है ये स्कीम में काफी लचीलापन है. आप अपनी जरुरत अनुसार सीमित समय के लिए संबंधित बीमा पॉलिसी चुनकर उसके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
गारंटीड प्लान में निवेश, टैक्स छूट का लाभ
इंश्योरेंस कवर लिए शख्स की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद उसके अकाउंट से जुड़े नॉमिनी को नियमानुसार रकम ट्रासंफर की जाती है. मौजूदा इनकम और फाइनेंशियल टार्गेट को पूरा करने के लिए उपयुक्त प्रीमियम पेमेंट शर्तों और पॉलिसी टर्म्स को चुनकर गारंटीड लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स को भी अनुकूलित किया जा सकता है जिससे शख्स को अपने भविष्य के लिए निवेश करते हुए वर्तमान को जीने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. गारंटीड प्रोडक्ट को दो कैटेगरी में बाटा गए हैं- गारंटीड सेविंग्स प्लान्स और गारंटीड इनकम प्लान. गारंटीड सेविंग्स प्लान्स एक सेविंग जमा प्लान है जो मैच्योरिटी के बाद एक साथ रिटर्न लाभ देता है. गारंटीड इनकम प्लान पर रेगुलर इनकम पेऑउट और इश्योरेंस प्लान की अवधि पूरी हो जाने के बाद एकमुश्त लाभ मुहैया कराता है. साथ ही इस पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C और सेक्शन 10(10D) के टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है.
आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि जितनी लंबी होगी, यह आपके और आपके परिजनो के लिए उतना ही बेहतर होगी. ये पॉलिसी बीमित शख्स की फाइनेंशियल सिक्योरिटी को मजबूत करने में मददगार होती है. इन प्रोडक्ट के साथ ढेर एड-ऑन भी शामिल होते हैं. जो आपके भविष्य को और ज्यादा सुरक्षा देने में मदद करते हैं. कुल मिलाकर, गारंटीड प्रोडक्ट सभी एज ग्रुप के लिए उनकी वित्तीय यात्रा के विभिन्न फेज में फंड जुटाने और वित्तीय सुरक्षा हासिल करने के लिए उपयुक्त है. गारंटीड प्रोडक्ट खास तौर पर मार्केट के जोखिम से बचाने के मामले में भी उपयुक्त है. ये मार्केट की अस्थिरता और अनिश्चितता के समय में निवेशकों को स्थिरता प्रदान करते हैं. कई लोग अपनी जरुरतों के मुताबिक निवेश के रास्ते और बीमा योजनाओं की तलाश में काफी समय व्यतीत करते हैं. हालांकि उन प्लान से हासिल होने वाले लाभ से गारंटीड प्रोडक्ट लाभ देने और लचीलेपन के मामले में बिल्कुल अलग है.
इन्ही सब खासियतों को देखते हए इस दिवाली के मौके पर आप अपने भविष्य की बेहतरी के लिए गारंटीड लाइफ इंश्योरेंस प्लान को चुन सकते हैं और इसमें निवेश कर सकते हैं. ये निश्चित रूप से आपको और आपके परिजनों को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत बनाएगा. आखिरी सलाह बस यही है आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ही अच्छा मिलेगा.
(By Akshay Dhand, Appointed Actuary, Canara HSBC Life Insurance)
(डिसक्लेमर: ये लेखक की निजी राय है. पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश के लिए किसी भी तरह के स्कीम या प्रोडक्ट को चुनने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय मशविरा कर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us