scorecardresearch

Gilt Funds: गिल्ट फंड एफडी जैसा विकल्प लेकिन रिटर्न ज्यादा, निवेश के लिए क्यों बढ़ रहा है आकर्षण

Gilt Funds vs FD: गिल्ट फंड एक प्रकार की डेट म्यूचुअल फंड स्कीम हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए जारी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करती हैं.

Gilt Funds vs FD: गिल्ट फंड एक प्रकार की डेट म्यूचुअल फंड स्कीम हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए जारी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Debt Mutual Funds

Gilt Mutual Funds: गिल्ट फंड में किसी तरह का क्रेडिट रिस्क नहीं है. लेकिन इनमें ब्याज दरों से जुड़ा रिस्क है. (file image)

What is Gilt Funds: बहुत से निवेशक ऐसे हैं जो पैसे लगाने में किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते. ऐसे कन्जर्वेटिव निवेशक इक्विटी में पैसे लगाने की बजाए फिक्स्ड डिपॉजिट या ऐसे किसी सुरक्षित स्कीम में पैसे लगाते हैं. लेकिन दूसरा पहलू यह है कि बैंक एफडी में मिलने वाला ब्याज अभी भी कम है. ज्यादातर प्रमुख बैंक 6.5 फीसदी से 7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहे हैं. कई बार तो यह महंगाई की दर भी इससे ज्यादा हो जाती है, जिससे यह महंगाई के खिलाफ बेहतर विकल्प नहीं बन पाते. अगर आप कम रिस्क में हाई रिटर्न के लिए एफडी का विकल्प तलाश रहे हें तो गिल्ट म्यूचुअल फंड पर नजर डाल सकते हैं.

Savings Accounts: इस बैंक में खोलिए बचत खाता; फ्री क्रेडिट कार्ड, लॉकर और 1.5 करोड़ तक के इंश्योरेंस कवर सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

क्या होते हैं गिल्फ फंड

Advertisment

गिल्ट फंड एक प्रकार की डेट म्यूचुअल फंड स्कीम हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए जारी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करती हैं. गवर्नमेंट द्वारा जारी की गई सिक्योरिटीज का मतलब है कि इन फंड में किसी तरह का क्रेडिट रिस्क नहीं है. इस लिहाज से ये बेहद सुरक्षित हैं और एफडी का विकल्प हैं जो हाई रिटर्न दे सकती हैं. सेबी की गाइडलाइन के अनुसार, गिल्ट फंड को 80 फीसदी हिस्सा गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करना होता है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि इनमें ब्याज दरों से जुड़ा रिस्क है.

गिल्ट फंड का बढ़ रहा है आकर्षण

गिल्ट फंडों का आकर्षण एक बार फिर बढ़ रहा है. बीते 1 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो कई ऐसे फंड हैं, जिनका रिटर्न 8 से 9 फीसदी सालाना हो गया है. ब्याज दरें अभी अपने पीक पर चल रही हैं और आगे रेट हाइक साइकिल थमने और फिर दरों में कमी किए जाने की भी संभावनाएं बन रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में गिल्ट फंड का आकर्षण और बढ़ सकता है. मौजूदा समय में अगर आप सुरक्षित और हाई रिटर्न वाले निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं तो गिल्ट फंड बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

NPS: रिटायरमेंट पर मंथली पेंशन के साथ मिलेगी एकमुश्त रकम, उम्र और निवेश से तय होगा फायदा, अब गांव-कस्बों में भी आसानी से ले सकेंगे लाभ

रेट सेंसिटिव होती हैं ये स्कीम

गिल्ट फंड रेट सेंसिटिव स्कीम होती हैं. अगर ब्याज दरों में कमी आती है तो इन फंडों का रिटर्न तेजी से बढ़ता है. वहीं अगर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी होती है तो इनका रिटर्न घट जाता है. असल में गिल्ट फंडों के रिटर्न सरकारी यील्ड में गिरावट से सीधे तौर पर जुड़े हैं. 10 साल के सरकारी बॉन्ड की बेंचमार्क यील्ड घटेगी तो लांग ड्यूरेशन वाले बाॉन्ड की वैल्यू बढ़ जाती है. रेट हाइक साइकिल अपने पीक पर है, महंगाई धीरे धीरे कंट्रोल हो रही है, ऐसे में आगे दरों के स्टेबल रहने और फिर रेट कट की पूरी गुंजाइश है. यह गिल्ट फंडों के लिए अच्छे संकेत हैं. ब्याज दरें स्टेबल रहें या नीचें आएं तो गिल्ट फंडों में आगे बेहतर रिटर्न मिल सकता है. हालांकि निवेश करने से पहले गिल्ट फंडों की सावधानीपूर्वक जांच और समझ की जरूरत है.

1 साल में टॉप रिटर्न वाले गिल्ट फंड

ICICI Pru Gilt Fund 8.30%
SBI Magnum Gilt Fund: 7.82%
LIC MF Nifty 8-13 yrs G-Sec LT Gilt: 7.75%
Baroda BNP Pribas Gilt Fund: 7.64%
Kotak Gilt Fund: 7.50%

5 साल में टॉप रिटर्न वाले गिल्ट फंड

SBI Magnum Gilt Fund: 8.71%
DSP Govt Securities: 8.69%
ICICI Pru Gilt Fund 8.51%
Bandhan GSF Investment: 8.49%
Kotak Gilt Fund: 8.47%

(fund performance source: value research)

Fixed Deposits Debt Schemes Mutual Fund