/financial-express-hindi/media/media_files/qmWp3oQEOk4GD6yfbUFL.jpg)
Paper Gold : पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका गोल्ड ईटीएफ हो सकता है. (Pixabay)
Invest in Gold ETF : गोल्ड यानी सोना भारत में निवेश का एक ट्रेडिशनल और पॉपुलर तरीका है. हालांकि बहुत से निवेशक फिजिकल गोल्ड यानी सोने के सिक्के, ज्वैलरी या गोल्ड बार जैसे विकल्पों में रख रखाव के टेंशन के चलते इसमें पैसा नहीं लगाते. उन्हें इसके खोने या चोरी होने का भी डर रहता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बेहतर रिटर्न (Gold Return) वाले इस विकल्प का फायदा उठाने से भी दूर रह जाते हैं. अगर आप गोल्ड में मिलने वाले रिटर्न का लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन फिजिकल गोल्ड से बचना चाहते हैं तो गोल्ड में पैसा लगाने वाली (Invest in Gold) एक बेहतरीन स्कीम पर ध्यान दे सकते हैं. अगर आप इन स्कीम का रिटर्न देखना चाहें तो नीचे 4 स्कीम का प्रदर्शन चेक कर सकते हैं.
UTI Gold Exchange Traded Fund
17 साल की एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 10.59%
मंथली एसआईपी : 5000 रुपये
17 साल में निवेश : 11,20,000 रुपये
17 साल बाद एसआईपी वैल्यू : 32,67,864 रुपये
Nippon India ETF Gold BeES
17 साल की एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 10.56%
मंथली एसआईपी : 5000 रुपये
17 साल में निवेश : 11,20,000 रुपये
17 साल बाद एसआईपी वैल्यू : 32,56,374 रुपये
Kotak Gold ETF
16 साल की एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 10%
मंथली एसआईपी : 5000 रुपये
16 साल में निवेश : 10,60,000 रुपये
16 साल बाद एसआईपी वैल्यू : 27,30,398 रुपये
SBI Gold ETF
15 साल की एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 9.74%
मंथली एसआईपी : 5000 रुपये
15 साल में निवेश : 10,00,000 रुपये
15 साल बाद एसआईपी वैल्यू : 23,67,444 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
निवेश का सेफ विकल्प
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETF) पिछले कुछ साल से निवेश का सुरक्षित विकल्प बन गया है. यह एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने की गिरते चढ़ते भावों पर आधारित होता है. पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका गोल्ड ईटीएफ है, जो बहुत ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव होता है. यह गोल्ड में इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) के साथ स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी देता है. गोल्ड ईटीएफ की खरीद और बिक्री शेयर की ही तरह बीएसई और एनएसई पर की जा सकती है. इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से गोल्ड ETF में प्योरिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती.
गोल्ड ईटीएफ में कैसे करें निवेश?
निवेश के लिए कम से कम एक यूनिट खरीदना जरूरी. हर यूनिट 1 ग्राम की होती है. गोल्ड ईटीएफ की खरीददारी शेयरों की ही तरह होती है. मौजूदा ट्रेडिंग खाते से ही गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ की यूनिट डीमैट खाते में जमा होती है. ट्रेडिंग खाते के जरिए ही गोल्ड ईटीएफ को बेचा जाता है.
गोल्ड ईटीएफ के फायदे
- शेयर की तरह गोल्ड ईटीएफ यूनिट्स खरीद सकते हैं. इसमें फिजिकल गोल्ड के मुकाबले परचेजिंग चार्ज कम होता है. जबकि 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी मिलती है.
- इसमें फिजिकल गोल्ड खरीदने (Gold Rates Today) और उसके रख रखाव का झंझट नहीं होता है. लंबी अवधि में निवेश से अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
- इसमें SIP के जरिए निवेश की सुविधा है. शेयर बाजार में निवेश के मुकाबले गोल्ड ETF में निवेश कम उतार चढ़ाव वाला होता है.
- इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से गोल्ड ETF में प्योरिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती.
- गोल्ड ETF को डीमैट अकाउंट के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं. हाई लिक्विडिटी यानी आप जब चाहें इसे खरीद और बेच सकते हैं. गोल्ड ETF की शुरुआत आप 1 ग्राम यानि 1 गोल्ड ETF से भी कर सकते हैं.
- टैक्स के मामले में फिजिकल गोल्ड से सस्ता है. गोल्ड ETF पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस चुकाना होता है. गोल्ड ETF को लोन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- फिजिकल सोने पर आपको मेकिंग चार्ज चुकाना होता है. लेकिन गोल्ड ETF में ऐसा नहीं होता है.