scorecardresearch

Gold Investment: सोने का भाव होगा 68,000 के पार! फिजिकल गोल्ड या SGB, किसमें करें निवेश

Gold Investment: ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक साल 1970 से ही सोना लगातार 9 फीसदी का सालाना रिटर्न देता रहा है.

Gold Investment: ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक साल 1970 से ही सोना लगातार 9 फीसदी का सालाना रिटर्न देता रहा है.

author-image
rajiv.chaturvedi
New Update
Gold

Gold Investment: शानदार रिटर्न देने के साथ सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश का ऑप्शन रहा है. (Photo- Bloomberg)

Gold Investment: सोना हमेशा से भारत में निवेश का सबसे प्रेफरबल ऑप्शन रहा है. लंबे समय में सोने ने हमेशा निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. रिटर्न के साथ सोने में निवेश हमेशा से सुरक्षित माना गया है. वैश्विक अनिश्चितता और बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों का रुझान सोने के प्रति फिर से बढ़ने लगा है. पिछले कुछ समय से सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. ICICI सिक्योरिटीज की माने तो आने वाले समय में कीमती धातु के भाव में लगातार वृद्धि देखी जाएगी. अगर आप भी सोने में निवेश करने की इच्छा रखते हैं या करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. 

68000 के पार जाएगा सोना?

पिछले कुछ दिनों के ट्रेंड को देखें तो सोने की कीमतों में स्ट्रक्चरल तेजी बरकार है. सोना की कीमतों ने सितंबर 2020 के उच्चतम स्तर को पार कर लिया है. उस वक्त की कीमत 56018 रुपये थी. वहीं आज यानी बुधवार को सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में भी तेजी का रुख है और जानकर अभी इसमें निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. ICICI सिक्योरिटीज की माने तो आने वाले दो-तीन सालों में सोना 68000 के पार हो जाएगा. पिछले पांच दशकों में देखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आमतौर पर चार से पांच साल तक चलता है.

Advertisment

Also Read: SGB: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के कई हैं फायदे, RBI 19 जून को लॉन्‍च कर रही है नई सीरीज, निवेश के पहले समझ लें डिटेल

1970 से सोना लगातार दे रहा है रिटर्न 

सोने ने हमेशा ही लोगों को मुनाफा बनाने का मौका दिया है. ग्लोबल गोल्ड प्राइस की बात करें तो एतिहासिक रूप से वो लगातार रिटर्न दिया है या अपने प्राइस पर स्थिर रहा है. वहीं, भारतीय संदर्भ में सोना अधिक स्टेबल और स्ट्रक्चरल रहा है. चाहे कोई भी इवेंट हो सोने में निवेश से लोगों ने भरपूर मुनाफा बनाया है. वैश्विक टेंशन हो या कोरोना वायरस का दौर सोने का परफॉरमेंस हमेशा बेहतर रहा है. ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक साल 1970 से ही सोना लगातार 9 फीसदी का सालाना रिटर्न देता रहा है. इसका मतलब यह हुआ है कि पिछले 53 सालों से निवेशक लगातार सोने से मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि स्टॉक मार्केट में कई बार भयंकर गिरावट देखी गई है.

Also Read: नई या पुरानी कार खरीदने को लेकर हैं कनफ्यूज? पहले कर लें इन पहलुओं पर विचार

RBI दे रहा सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका 

सोना खरीदना भारत में हमेशा से एक पारंपरिक निवेश का तरीका रहा है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के लोगों के लिए सस्ते सोना खरीदने का सुनहरा मौका लाया है. अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है. RBI ने कहा है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम 2023-24 के पहले सीरीज के तहत लोग 19 जून से 23 जून के बीच सस्ता सोना खरीदा जा सकता है. एक ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको मात्र 5926 रुपये देने होंगे. आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के जरिये सोना खरीदने वालों को एक्स्ट्रा 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में उन्हें 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए 5876 रुपये देने होंगे. 

फिजिकल गोल्ड से SGB क्यों है बेहतर?

बांड 8 साल की अवधि के लिए 2.5 फीसदी की सुनिश्चित ब्याज दर के साथ bi-annually जारी किए जाते हैं. हालांकि, उन निवेशकों के लिए बाजार की मौजूदा कीमतों पर प्रीमेच्योर रिडेम्पशन किया जा सकता है, जो जल्दी लिक्विडेशन की तलाश में हैं. इसके अलावा फिजिकल सोने के विपरीत, एसजीबी एक सुरक्षित निवेश विकल्प है. SGB के तहत आपको सोना मार्केट से कम प्राइस पर मिलता है. इसमें जितने पैसे निवेश किए जाते हैं उसमें सुरक्षा की गारंटी होती है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित गोल्ड बॉन्ड स्कीम है. इस स्कीम के तहत आप 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी शुद्ध सोने में निवेश करते हैं.

Gold Bond Scheme Gold Prices Gains Sgb Gold Investment