scorecardresearch

Gold price today : सोने की कीमतें पहली बार 3,300 डॉलर के पार, एमसीएक्‍स पर भी रिकॉर्ड हाई पर भाव

Gold on All Time High : इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों ने पहली बार 3,300 डॉलर प्रति औंस का माइलस्‍टोन पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 12 महीनों में सोने की कीमत में 40% की उछाल आई है.

Gold on All Time High : इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों ने पहली बार 3,300 डॉलर प्रति औंस का माइलस्‍टोन पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 12 महीनों में सोने की कीमत में 40% की उछाल आई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sebi, mutual fund, gold etf, silver etf, gold etf price valuation, silver etf price valuation, asset management companies

Safe Heaven : अमेरिकी व्यापार नीतियों के बारे में जारी अनिश्चितता तथा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश की मांग को समर्थन मिल रहा है. (AI Image by ChatGPT)

Gold on Record High : इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों ने पहली बार 3,300 डॉलर प्रति औंस का माइलस्‍टोन पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 12 महीनों में सोने की कीमत में 40% की उछाल आई है. 16 अप्रैल को सोने ने 3,318 डॉलर का इंट्राडे हाई छुआ था. आज के क्लोजिंग प्राइस से यह तय होगा कि सोना 3,300 डॉलर से ऊपर टिका रहेगा या नहीं. वहीं घरेलू स्‍तर पर बात करें तो एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड स्‍पॉट ने 94573 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rates Today) का नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि एमसीएक्‍स गोल्‍ड फ्यूचर प्राइस 95435 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold MCX) पहुंच गया. अमेरिकी व्यापार नीतियों के बारे में जारी अनिश्चितता तथा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश की मांग को समर्थन मिल रहा है.

सेफ हैवन एसेट्स की डिमांड बढ़ेगी

मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रम्प ने सभी महत्वपूर्ण खनिज आयातों पर संभावित टैरिफ की जांच की बात कही थी. यह कदम व्यापार पर एक मजबूत रुख का संकेत देता है और चीन सहित प्रमुख सप्‍लायर्स के साथ संबंधों को प्रभावित कर सकता है. इस जांच ने अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन को बढ़ा दिया है, जिससे सोने में फिर से निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. वाशिंगटन से सबसे हालिया संकेत एक सख्त व्यापार रुख की ओर इशारा करते हैं, जिससे सोने और चांदी जैसी सेफ हैवन एसेट्स की डिमांड बढ़ेगी, भले ही हाल ही में टैरिफ के टालने से कुछ फ्लेक्सिबिलिटी आई है. 

क्यों सोने में आई तेजी

Advertisment

ऑग्मोंट की रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी का कहना है कि आज सोने की कीमतें आल टाइम पीक पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह कमजोर डॉलर, ट्रेड वार का टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं के परिणामस्वरूप ग्‍लोबल आर्थिक ग्रोथ के बारे में चिंताएं हैं, जिससे सेफ हैवन इन्‍वेस्‍टमेंट को बढ़ावा मिला है. 

चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के परिणामस्वरूप अब संयुक्त राज्य अमेरिका को होने वाले आयात पर 245 फीसदी तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. टैरिफ बढ़ोतरी के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि वह किसी टकराव की इच्छा नहीं रखता, लेकिन अमेरिकी दबाव के सामने चुप भी नहीं बैठेगा.

अमेरिका-चीन व्यापार एक अनिश्चित आर्थिक माहौल बना रहा है, जिससे निवेशक बॉन्ड और इक्विटी जैसी अन्य सुरक्षित एसेट्स को बेच रहे हैं. ऐसे समय में जब निवेशक अब अमेरिकी ट्रेजरी को सुरक्षित नहीं मानते, सोने की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमत बढ़ रही है. सोने की सकारात्मक गति केंद्रीय बैंकों द्वारा नियमित रूप से सोने की खरीद और गोल्‍ड-समर्थित ईटीएफ में लगातार इनफ्लो के कारण भी है.

सोने में तेजी जारी रहने की संभावना

अमेरिकी डॉलर के दबाव में होने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर बढ़ने के कारण, सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है. 2025 की दूसरी छमाही में अपेक्षित अमेरिकी फेड दर में कटौती से सोने की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है. भारत में एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड स्‍पॉट ने 94573 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि एमसीएक्‍स गोल्‍ड फ्यूचर प्राइस 95435 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. 

Gold MCX Gold Rates Today