/financial-express-hindi/media/post_banners/4yuVe59gTiMDMBOhX0Sb.jpg)
YONO Super Saving Days: सिर्फ 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो गए हैं.
SBI launches 'YONO Super Saving Days' carnival in Hindi: यदि आप एसबीआई के बैंकिंग एंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के यूजर हैं, तो आपको बंपर डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कॉर्निवाल 'योनो सुपर सेविंग डेज' (YONO Super Saving Days) का एलान किया है. 4 फरवरी से 7 फरवरी तक के इस कॉर्निवाल में अलग-अलग कैटेगरी में शॉपिंग पर 50 फीसदी तक की बंपर छूट मिलेगी.
नए साल पर योनो सुपर सेविंग डेज के तहत यूजर्स को शानदार ऑफर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर, ट्रैवल, हॉस्टिपटलिटी, अमेजन पर आनलाइन शॉपिंग समेत अन्य कई कैटेगरी में मिलेगा. करीब 3.45 करोड़ से अधिक यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. योनो से इसके लिए अमेजन, ओयो, पेपरफाई, सैमसंग और यात्रा समेत टॉप मर्चेंट से भागीदारी की है. फिलहाल 100 से अधिक मर्चेंट ने योनो के साथ भागीदारी की है.
होटल बुकिंग पर 50% छूट
योनो सुपर सेविंग डेज में ग्राहक ओयो के साथ होटल बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं, यात्रा डॉट कॉम के साथ फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा, सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और वॉचेज पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा मिलेगा. वहीं, योनो यूजर्स को पेपरफ्राई से फर्निचर खरीदने पर 7 फीसदी अतिरिक्त छूट और अमेजन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा.
ये भी पढ़ें...Poco M3 India Launch: 6,000mAh की दमदार बैटरी
3 साल में YONO के 7.4 करोड़ डाउनलोड
SBI के एमडी (रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी का कहना है कि योनो सुपर सेविंग डेज के तहत ग्राहकों को अपनी जरूरत की खरीदारी अच्छे ऑफर और छूट के साथ करने का मौका मिलेगा. इस शॉपिंग कार्निवाल को विशेष रूप से योनो यूजर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है. बता दें, सिर्फ 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो गए हैं और 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं.