scorecardresearch

Maandhan Yojana : सरकारी योजना में रोज 2 रुपये बचाकर मिलेगा साल के 36000 रुपये, 46 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, कैसे मिलेगा लाभ

Government Pension Scheme : कमजोर आय वर्ग और देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना शुरू की थी.

Government Pension Scheme : कमजोर आय वर्ग और देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना शुरू की थी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
govt scheme, pension scheme, PMSY Maandhan Yojana, पीएम श्रम योगी मानधन योजना

Govt Scheme : पीएम श्रम योगी मानधन योजना में 18 साल की उम्र में जुड़ने वालों को सालाना 36000 रुपये लाभ के लिए 55 रुपये मंथली योगदान करना होगा.

PMSY Maandhan Yojana : कमजोर आय वर्ग और देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) शुरू की थी. इस योजना से अबतक 4577131 लोग जुड़ चुके हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों ने इसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है. इस योजना के तहत मजदूर, घरेलू कामगार, रेहड़ी-पटरी, रिक्शा-ठेला खींचने वाले और सिर-पीठ पर बोझा ढोने वाले जैसे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में पेंशन देने का प्रावधान है. इसके लिए अंशदान बेहद मामूली है. यह योजना LIC के अंतर्गत संचालित होती है. 

योजना का लेटेस्ट अपडेट

अब तक रजिस्‍ट्रेशन: 45,77,131

26-35 साल के लोग : 2357446
36-40 साल के लोग : 1139965
18-25 साल के लोग : 1079711

महिलाओं की संख्‍या: 53.1%
पुरूषों की संख्‍या: 46.9%

भागीदारी में टॉप स्‍टेट

Advertisment

उत्तर प्रदेश : 224155
राजस्थान : 179305
हरियाणा : 92157
महाराष्ट्र : 10154
चंडीगढ़ : 832

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana : किसे मिलेगा लाभ

घरेलू कामगार
रिक्शा-ठेला खींचने वाले
रेहड़ी-पटरी
बोझा ढोने वाले
पशुपालक
भूमिहीन खेतिहर मजदूर
सफाई कर्मी
मछुआरे
छोटे और सीमांत किसान
पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक
सब्जी तथा फल विक्रेता

पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, और उनकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए. रजिस्‍ट्रेशन के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए. पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. 

PMSY Maandhan Yojana : कितना होता है मंथली योगदान

पीएम श्रम योगी मानधन योजना में अगर आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 3000 रुपये पेंशन के लिए आपको हर महीने 55 रुपये का योगदान करना होता है. इस लिहाज से यह 660 रुपये सालाना हुआ. वहीं अगले 42 साल में आपको कुल 27720 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद आपको आजीवन 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी.

नोट : उम्र बढ़ने के साथ साथ मंथली अंधदान बढ़ता जाता है. सबसे अधिक 200 रुपये मंथली योगदान 40 की उम्र में योजना से जुड़ने पर होता है. ऐसे में आपको 2400 रुपये सालाना जमा करना पड़ता है.  

PM Shram Yogi Maandhan Yojana : आवेदन के लिए कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी 

आधारकार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी

योजना में आवेदन के लिए आपको अपने निकटवर्ती किसी जन सेवा केंद्र में जाना होगा और वहां ऊपर दिए गए जरूरी डॉक्‍यूमेंट दिखाकर रजिस्‍ट्रेशन करवाया जा सकता है.

Pension Pension Scheme Best Govt Schemes