/financial-express-hindi/media/post_banners/1nh8aRbzN9eq8Cm8WDZ5.jpg)
Farmers Welfare Yojana Schemes List 2022: देश में किसानों के लिए सरकार कुछ स्कीम चला रही है, जो बेहद पॉपुलर हैं. (File)
Popular Schemes for Farmers 2022: देश में किसानों के लिए सरकार कुछ स्कीम चला रही है. इन स्कीम के जरिए निवेश को बढ़ावा देने, बुढ़ापे में पेंशन मिलने तो कहीं किसानी के लिए वित्तीय सहायता देने का उद्देश्य है. इसके अलावा सरकार किसानों को उनकी फसल पर बीमा जैसी सुविधा भी दे रही है. हमने यहां ऐसी 3 पॉपुलर स्कीम की जानकारी दी है. इन योजनाओं में किसान विकास पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम किसान मानधन शामिल हैं. इनमें कहीं तय समय में पैसा डबल होने की गारंटी है तो कहीं हर महीने पेंशन का प्राधान है. जानते हैं इनकी डिटेल….
किसान विकास पत्र (KVP)
किसानों के नाम पर पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम में पैसे डबल होने की गारंटी है. यह लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देता है. यह भारत सरकार द्वारा जारी किया एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है. इसमें न्यूनत निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. KVP के लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी सालाना है, इस लिहाज से यहां आपका निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा.
जरूरी डॉक्युमेंट्स
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मौजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. KYC अकाउंट खालेने के लिए प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट हो सकता है. एड्रेस प्रूफ, डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी है.
PM Fasal Bima Yojana: फसल बर्बाद होने पर भी मिलेगी सुरक्षा, सरकार किसानों को कितनी देती है रकम
पीएम किसान मानधन (PM Kisan Mann Dhan)
पीएम किसान मानधन योजना का उद्देश्य 60 की उम्र के बाद देश के किसानों के लिए पेंशन सुनिश्चित करना है. इस स्कीम का लाभ 18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान ले सकता है. उसे 60 की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होता है. यह योगदान उम्र के आधार पर 55 रुपये महीने से 200 रुपये महीने के बीच है. इस योगददान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इस पेंशन फंड का प्रबंधन LIC कर रहा है.
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा. अगर कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Sammna Nidhi)
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 3 बार 2000 रुपये की किस्त यानी सालाना 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं. इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों को खेती किसानी के लिए वित्त्ीय सहायता उपलब्ध करवाना है. अबतक इस योजना के तहत किसानों को 11 किस्त मिल चुकी है. इस योजना के लिए योग्य किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दूसरी तरफ, किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.