scorecardresearch

60 के बाद होगा आराम! हर महीने घर में आएंगे 10 हजार, समय रहते इस सरकारी योजना का उठाएं लाभ

अगर आप मैरिड कपल हैं तो APY के तहत 2 अलग अलग अकाउंट खुलवाया जा सकता है. शर्त यह है कि कपल में से किसी के पास कोई अन्य पेंशन स्कीम नहीं होना चाहिए.

अगर आप मैरिड कपल हैं तो APY के तहत 2 अलग अलग अकाउंट खुलवाया जा सकता है. शर्त यह है कि कपल में से किसी के पास कोई अन्य पेंशन स्कीम नहीं होना चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
60 के बाद होगा आराम! हर महीने घर में आएंगे 10 हजार, समय रहते इस सरकारी योजना का उठाएं लाभ

सरकार की अटल पेंशन योजना में पति और पत्नी अलग-अलग निवेश कर सकते हैं. (File)

Atal Pension Yojna: अगर आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आप सरकारी पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में हस्बैंड वाइफ दोनों अप्लाई कर सकते हैं. वहीं 60 की उम्र के बाद दोनों अधिकतम 5000 रुपये मंथली पेंशन के हकदार होंगे. यानी अगर आप मैरिड कपल हैं और योजना के सब्सक्राइबर भी तो हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी भरतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है. इस योजना में कम से कम 20 साल मंथली योगदान जरूरी है. हर महीने कितना योगदान करना है, यह आपकी उम्र पर निर्भर होगा.

4 करोड़ से ज्यादा लोग योजना से जुड़े

अटल पेंशन योजना (APY) देश में लोकप्रिय हो गई है. वित्त वर्ष 2022 तक इस योजना से 4 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. इनमें से 99 लाख सिर्फ वित्त वर्ष 2022 में जुड़े हैं. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के अंत तक पेंशन योजना के 4.01 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे. इसमें 44 फीसदी महिलाएं हैं. आंकड़ों के मुताबिक करीब 45 फीसदी APY सब्सक्राइबर्स 18-25 वर्ष के हैं.

पेंशन के अलग अलग हैं 5 स्लैब

Advertisment

मौजूदा समय में पेंशन के 5 स्लैब हैं. जिसमें 1000 रुपये मंथली, 2000 रुपये मंथली, 3000 रुपये मंथली, 4000 रुपये मंथली और 5000 रुपये मंथली हैं. जैसा कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं, आने वाले दिनों में ये स्लैब 2000, 4000, 6000, 8000 और 10 हजार मंथली के हो सकते हैं.

कैसे हर महीने घर आएंगे 10 हजार रु

अगर आप मैरिड कपल हैं तो स्कीम के तहत 2 अकाउंट खुलवाया जा सकता है. शर्त यह है कि कपल में से किसी के पास कोई अन्य पेंशन स्कीम नहीं होना चाहिए. अलग अलग अकाउंट के जरिए स्कीम मेच्योर होन के बाद अधिकतम 10 हजार पेंशन मैरिड कपल को मिल सकती है. हालांकि उन्हें मंथली योगदान अपनी अपनी उम्र स्लैब के हिसाब से करना होगा. सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को पेंशन राशि दी जाती है.

नियम के अनुसार योजना से मिनिमम 18 साल का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है. 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5000 महीना के लिए उसे 210 रुपये हर महीने योगदान करना होता है. 25 साल की उम्र में जुड़ने पर हर महीने 376 रुपये, वहीं 30 साल वाले के लिए यह योगदान 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये है. अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों अकाउंट खुलवाले हैं तो उन्हें यह योगदान अलग अलग करना होगा.

Atal Pension Yojana Pension Schemes Investing Pension Fund Monthly Pension