scorecardresearch

GST Return: सरकार ने जीएसटी टैक्सपेयर्स को दी राहत, रिटर्न दाखिल करने के लिए आज रात तक मिली मोहलत

अलग-अलग राज्यों में करदाताओं द्वारा मासिक रिटर्न और कर भुगतान फॉर्म GSTR-3B प्रत्येक महीने की 20, 22 और 24 तारीख के बीच अलग-अलग तरीके से दाखिल किया जाता है.

अलग-अलग राज्यों में करदाताओं द्वारा मासिक रिटर्न और कर भुगतान फॉर्म GSTR-3B प्रत्येक महीने की 20, 22 और 24 तारीख के बीच अलग-अलग तरीके से दाखिल किया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Government, extend, deadline, GST return,

बीते कई दिनों से टैक्सपेयर्स GST रिटर्न फाइल करने के दौरान पोर्टल के सही से काम नहीं करने की शिकायत कर रहे थे.

GST Return: सरकार ने सितंबर महीने के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए समय सीमा को एक दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया है. इससे पहले करदाताओं ने फाइलिंग के दौरान जीएसटी पोर्टल के सही से काम नहीं करने की शिकायत की थी. हर महीने की 20 तारीख मासिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट होती है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की ओर से ट्वीट कर लास्ट डेट बढ़ाये जाने की जानकारी दी गई. सीबीआईसी ने लिखा कि जीएसटी काउंसिल ने सितंबर 2022 के लिए मासिक रिटर्न फाइल करने की तय तारीख 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 अक्टूबर करने का फैसला किया है.

इस दिवाली अपने पोर्टफोलियो की बढ़ाएं चमक, इन 4 विकल्‍पों में करें निवेश, मिलेगा हाई रिटर्न

Advertisment

अलग-अलग राज्यों में करदाताओं द्वारा मासिक रिटर्न और कर भुगतान फॉर्म GSTR-3B प्रत्येक महीने की 20, 22 और 24 तारीख के बीच अलग-अलग तरीके से दाखिल किया जाता है. जीएसटी नेटवर्क (GSTN) माल और सेवा कर (GST) चलाने के लिए टेक्नॉलॉजी बैकएंड माहिया करता है. इंफोसिस जीएसटीएन के लिए सर्विस प्रोवाइडर है.

सुप्रीम कोर्ट ने NMC को दी शेड्यूल में बदलाव की इजाजत, अब 25 नवंबर तक होगा एडमिशन

सितंबर में ज्यादा जीएसटी कलेक्शन की उममीद

सितंबर के महीने में जीएसटी का कलेक्शन अगस्त के मुकाबले ज्यादा रहने की उम्मीद है. इस साल अगस्त के महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST का कुल कलेक्शन करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है. अगस्त में कुल GST कलेक्शन में सेन्ट्रल जीएसटी (CGST) का योगदान 24,710 करोड़ रुपये है, जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) 30,951 करोड़ रुपये रहा है. इस महीने के कुल GST कलेक्शन में इंटीग्रेडेट जीएसटी (IGST) का कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 42,067 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स पर लगे टैक्स से मिले हैं. सेस कलेक्शन के आंकड़े देखें तो अगस्त में 10,168 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन हुआ है, जिसमें 1,018 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स पर लगे सेस से वसूल किए गए हैं. पिछले 6 महीने से GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है.

Government Of India Gst Council Gst