/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/F9eHSrxCAQqGwPWBnekG.jpg)
Aadhaar App News : इस ऐप के आने से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ही किया जा सकेगा , अब फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं होगी. (PTI)
Aadhaar Mobile App : भारत में डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन में एक कदम आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार एक नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप से यूजर्स को अपनी आधार से जुड़ी जानकारियां वेरिफाई करने के लिए किसी भी फिजिकल कार्ड (Aadhaar Card) या फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने इसे प्राइवेसी-फर्स्ट डिजिटल सुविधा में एक बड़ा कदम बताया.
New Aadhaar App
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Face ID authentication via mobile app
❌ No physical card
❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
कैसे काम करेगा यह ऐप
अश्विनी वैष्णव ने इस नई पहल के बारे में X (पहले ट्विटर) पर विस्तार से जानकारी दी है. नए आधार ऐप पर काम चल रहा है और यह अभी बीटा टेस्टिंग के चरण में है. इस ऐप के आने से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ही किया जा सकेगा और अब फिजिकल आधार कार्ड या इसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी.
यूजर्स अब QR कोड को स्कैन कर अपनी जरूरी जानकारी शेयर कर सकेंगे. जहां पर भी आधार से जुड़ी जानकारी की जरूरत होगी, ऐप के जरिए ही इसे रिक्वेस्ट किया जाएगा और सिर्फ उतनी ही जानकारी ऐप पर कोड स्कैन करके या रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके शेयर की जा सकेगी.
इस ऐप से क्या होगा फायदा
यूजर अब अपनी मर्जी से सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी निजी जानकारियां सुरक्षित रहेंगी. जैसे UPI पेमेंट में QR कोड स्कैन किया जाता है, ठीक वैसे ही आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही आसान होगा. इस ऐप से आधार कार्ड से जुड़े डेटा का दुरुपयोग या लीक होने का खतरा भी कम हो जाएगा. आधार की जानकारी में कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी.
फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं
अब कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने या स्कैन की जरूरत नहीं होगी. सब कुछ ऐप से ही हो जाएगा. मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा है, जिसके चलते सुरक्षा और बढ़ जाती है.
केंद्रीय मंत्री ने आधार संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आधार ऐप के बारे में ये जानकारियां दीं. उन्होंने ‘आधार’ को दूसरे कई कार्यक्रमों का आधार बताया और कहा कि इसके जरिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सकेगा.