scorecardresearch

Govt Scheme:: इस स्‍कीम में 25 लाख जमा पर 11 लाख से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज, 5 साल की मैच्‍योरिटी, FD से ज्‍यादा रिटर्न

Small Savings Scheme: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर 7.7 फीसदी सालाना है. स्‍कीम की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल की है. इस पर टैक्‍स बेनेफिट भी मिलता है.

Small Savings Scheme: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर 7.7 फीसदी सालाना है. स्‍कीम की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल की है. इस पर टैक्‍स बेनेफिट भी मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Govt Schemes

NSC: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिलने वाला ब्‍याज दर प्रमुख बैंकों की एफडी से बेहतर है.

National Saving Certificate: सुरक्षित निवेश के लिए आमतौर पर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की चर्चा होती है. अलग अलग बैंक और पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की एफडी स्‍कीम में 6.75 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है. लेकिन इसी की तरह एक और रिस्क फ्री स्‍कीम है, जो ब्‍याज के मामले में बेहतर है. इस स्‍कीम का नाम है पोस्‍ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), जो आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकती है. इस स्‍माल सेविंग्‍स में रिटर्न की गारंटी मिलती है. इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80सी के तहत टैक्‍स छूट का भी लाभ मिलता है.

NSC पर ब्‍याज 7.7% सालाना

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर अप्रैल 2023 से जून 2023 के लिए ब्याज दर 7.7 फीसदी सालाना है. यह ब्‍याज पोस्‍ट ऑफिस की एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज दर 7.5 फीसदी से ज्‍यादा है. वहीं ज्‍यादातर प्रमुख बैंकों के मुकाबले ब्‍याज ज्‍यादा है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की मैच्‍योरिटी की अवधि 5 साल की है. NSC और अन्‍य स्माल सेविंग्स पर ब्याज दरों को लेकर हर तिमाही सरकार द्वारा समीक्षा की जाती है.

Advertisment

EPFO: 1 लाख की सैलरी पर मिलेगी 47 हजार से ज्यादा पेंशन, 26 जून तक है फैसला करने का मौका

NSC: मैच्‍योरिटी पर कितना फायदा

NSC पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है लेकिन पेमेंट 5 साल की भुगतान मैच्‍योरिटी पर किया जाता है. अगर आप इस योजना में 25 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर आपको 36,22,585 रुपये मिलेंगे. यानी आपको 11,22,585 रुपये ब्याज का फायदा होगा.

योजना में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर आपको 14,49,034 रुपये मिलेंगे. यानी आपको 4,49,034 रुपये ब्याज का फायदा होगा.

योजना में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर आपको 7,24,517 रुपये मिलेंगे. यानी आपको 2,24,517 रुपये ब्याज का फायदा होगा.

Retirement Planning: अपने अंदाज में जीना चाहते हैं दूसरी पारी! SIP और SWP के साथ रिटायरमेंट की करें प्‍लानिंग

कितने वैल्‍यू का खरीद सकते हैं सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को पोस्ट ऑफिस की किसी ब्रांच से खरीद सकते हैं. आप 100, 500, 1000, 5000 और 10,000 रुपये के वैल्‍यू में यह सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट 1000 रुपये होना चाहिए. जबकि अधिकतम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है.

NSC के बेनेफिट

NSC में निवेश करने पर 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इसमें फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. इस सर्टिफिकेट को कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकारी स्‍कीम होने से इस पर रिटर्न की गारंटी है. इनकम टैक्स कैलकुलेट करते वक्त सेक्शन 80C के तहत एक टैक्सपेयर को डिडक्शन यानी कटौती का फायदा मिलता है, जिसे वह खर्चों के तौर पर अपनी इनकम में से घटा सकते हैं, ताकि उन्हें कम राशि पर टैक्स देना पड़े. ब्याज सालाना जमा किया जाता है लेकिन भुगतान मेच्योरिटी पर ही किया जाता है, जिसमें TDS की कटौती नहीं होती है. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा है.

कौन कर सकता है निवेश?

सभी भारतीय निवासी NSC में निवेश कर सकते हैं. गैर-भारतीय नागरिक (NRI) NSC नहीं खरीद सकते हैं. हालांकि, अगर किसी निवासी भारतीय ने NSC खरीदा है और मेच्योरिटी से पहले एनआरआई हो जाता है तो भी उसे इसका लाभ मिलता है. ट्रस्ट और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) NSC में निवेश नहीं कर सकते हैं. HUF के कर्ता केवल अपने नाम से NSC में निवेश कर सकते हैं.

Fixed Deposits Post Office Savings Nsc Small Savings Scheme