scorecardresearch

पोस्‍ट ऑफिस की SCSS, POMIS स्‍कीम में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, हर साल 6 लाख रुपये मिलेगा ब्‍याज, यानी फायदा डबल

SCSS, POMIS Rules Change: बजट 2023 में वरिष्ठ नागरिकों के बीच सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम यानी SCSS और पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम POMIS में बड़ा बदलाव किया गया था.

SCSS, POMIS Rules Change: बजट 2023 में वरिष्ठ नागरिकों के बीच सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम यानी SCSS और पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम POMIS में बड़ा बदलाव किया गया था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Govt Schemes Rules Change

Rules Change in Govt Schemes: 1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की 2 पॉपुलर स्‍कीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

Rules Change in Govt Schemes From 1 April 2023: अगर आप स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. 1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की 2 पॉपुलर स्‍कीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद ये योजनाएं और आकर्षक हो जाएंगी. असल में बजट 2023 में वरिष्ठ नागरिकों के बीच सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम यानी SCSS और पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम POMIS में बड़ा बदलाव किया गया था. 1 अप्रैल से जहां SCSS के तहत निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से डबल होकर 30 लाख रुपये हो गई है. वहीं POMIS के तहत ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए निवेश की अधिकतम सीमा 9 लाख से बढ़ाकर 18 लाख रुपये कर दी गई है. जिसके बाद से अब इन योजनाओं में मंथली और सालाना इनकम करीब करीब डबल हो जाएगी.

PAN नहीं तो FD पर लगेगा दोगुना टैक्स, नहीं ले पाएंगे TDS का रिफंड, क्या कहता है इनकम टैक्स एक्ट

Advertisment

SCSS और POMIS दोनों का कार्यकाल निवेश की तारीख से 5 साल का होता है. SCSS अकाउंट की मैच्‍योरिटी पर इस योजना को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. वहीं दोनों ही स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की हैं तो इनपर सरकार की सॉवरे गारंटी है. इसलिए इसमें कोई क्रेडिट जोखिम शामिल नहीं है. ये योजनाएं खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के बीच लोकप्रिय हैं, जिन्हें इनके जरिए रिटायरमेंट के बाद रेगुलर मंथली इनकम कराती हैं. POMIS पर इस साल से ब्‍याज बढ़ाकर 7.1 फीसदी सालाना और SCSS पर 8 फीसदी सालाना कर दिया गया है.

PF के साथ ही EPS में भी हर महीने जमा होते हैं पैसे, 20-25-30 साल की प्राइवेट जॉब पर कितनी मिलेगी पेंशन?

SCSS Calculator: 1 अप्रैल से निवेश करने पर ब्‍याज

1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) में डिपॉजिट की अधिकतम लिमिट 15 लाख की जगह 30 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं गर आप हस्‍बैंड और वाइफ दोनों इसमें जमा करने चाहते हैं तो अलग अलग अकाउंट के जरिए अधिकतम 60 लाख रुपये इसमें जमा कर सकते हैं. वहीं केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से इस स्‍कीम के लिए ब्‍याज दर भी बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया है. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
नई ब्‍याज दर: 8 फीसदी सालाना
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्‍याज: 40,000 रुपये
तिमाही ब्‍याज: 120000 रुपये
सालाना ब्‍याज: 4,80,000 रुपये
कुल ब्‍याज का फायदा: 24 लाख रुपये

POMIS Calculator: 1 अप्रैल से निवेश पर ब्‍याज

1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS) के लिए जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ाकर डबल कर दी है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए 18 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. 1 जनवरी से इस पर ब्‍याज दर भी बढ़कर 7.1 फीसदी कर दी गई है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्‍याज होता है, उसे 12 हिस्‍से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

ब्‍याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 18 लाख रुपये
सालाना ब्‍याज: 127800 रुपये
मंथली ब्‍याज: 10650 रुपये

दोनों मिलाकर सालाना और मंथली ब्‍याज

दोनों स्‍कीम के जरिए कुल मंथली ब्‍याज 40,000 और 10650 रुपये के हिसाब से 50650 रुपये होगा. जबकि सालाना ब्‍याज 4,80,000 रुपये और 127800 रुपये के हिसाब से 6,07,800 रुपये होगा.

Post Office Savings Investments Scss National Savings Monthly Income Scheme