/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/21/gst-rate-cut-as-daily-essential-gadgets-price-cut-2025-09-21-15-03-39.jpg)
इस बार दिवाली की शॉपिंग में ग्राहकों के लिए राहतभरी होगी. (AI Image: Perplexity)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में दिवाली से पहले जीएसटी में बड़े बदलाव की घोषणा की थी, और अब यह कुछ ही घंटों में धरातल पर नजर आने वाला है. दरअसल, तारीख के साथ देश में जीएसटी स्लैब बदलने जा रहे हैं. सोमवार, 22 सितंबर से, जो शारदीय नवरात्रि का पहला दिन भी है, नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और इस बार दिवाली की शॉपिंग आसान हो जाएगी.
सितंबर महीने की शुरुआत में हुई काउंसिल की बैठक में नेक्स्ट जनरेशन रिफार्म को लेकर अहम निर्णय लिया गया. जीएसटी रिफार्म के तहत चार स्लैब की जगह सिर्फ दो प्रमुख स्लैब 5% और 18% लागू करने की बात बनी, जिससे रोजमर्रा की चीजों पर राहत और हेल्थ इंश्योरेंस अब पूरी तरह से छूट के दायरे में आ गए हैं. सरकार ने कहा है कि यह कदम सिर्फ घोषणा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका असली फायदा ग्राहकों के बिल में सीधे नजर आएगा. जीएसटी काउंसिल पहले से इन बदलावों पर विचार कर रही थी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए संकेत ने इसे दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया.
नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है, इसलिए वित्त मंत्रालय ने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रोडक्ट की नई कीमतें समय पर अपडेट करें, ताकि ग्राहक असली छूट का लाभ तुरंत देख सकें. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से लागू होने वाली ये नई दरें कई चीजों को सस्ती कर देंगी. दिवाली की शॉपिंग से पहले जान लें कि कौन-कौन सी चीजें कितनी सस्ती होने वाली हैं, यहां कैटेगरी वाइज पूरी लिस्ट चेक करें.
85,000 रुपये तक सस्ते होंगे TV और अन्य गैजेट्स
महंगे इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान जैसे एसी, फ्रिज, बड़े टीवी और वाशिंग मशीन अब 28% स्लैब से 18% स्लैब में आ गए हैं.
सोनी इंडिया अपने 43 इंच से 98 इंच स्क्रीन साइज वाले ब्राविया टीवी मॉडल पर 5,000 रुपये से 71,000 रुपये के बीच एमआरपी में कटौती कर रही है.
सोनी इंडिया के 43 इंच वाले ब्राविया 2 की कीमत 59,900 रुपये से घटाकर 54,900 रुपये हो गई है.
सोनी इंडिया ने 55 इंच वाले ब्राविया 7 की कीमत 2.30 लाख रुपये से घटाकर 2.50 लाख रुपये कर दी है.
सोनी इंडिया का 98 इंच स्क्रीन साइज वाला इसका टॉप-एंड ब्राविया 5 मॉडल सोमवार से 9 लाख रुपये के मौजूदा मूल्य की तुलना में 8.29 लाख रुपये में मिलेगा.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 43 इंच से 100 इंच स्क्रीन साइज वाले अपने टीवी सेट की कीमतों में 2,500 रुपये से 85,800 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है.
एलजी ने 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 30,990 रुपये से घटाकर 28,490 रुपये कर दी है.
मारुति की गाड़ियां 1.30 लाख रुपये तक होंगी सस्ती
छोटी गाड़ियां (350cc तक), ऑटो पार्ट्स और सीमेंट भी अब 18% स्लैब में आए हैं.
मारुति सुजुकी ने अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में नई जीएसटी दर लागू होने के बाद यह कटौती की घोषणा की है. अलग-अलग कार मॉडल पर होने वाली अनुमानित कटौती इस प्रकार है:
स्टार्टिंग लेवल मॉडल
एस-प्रेसो: 1,29,600 रुपये तक सस्ती
ऑल्टो K10: 1,07,600 रुपये तक सस्ती
सेलेरियो: 94,100 रुपये तक सस्ती
वैगन-आर: 79,600 रुपये तक सस्ती
इग्निस: 71,300 रुपये तक सस्ती
प्रीमियम हैचबैक
स्विफ्ट: 84,600 रुपये तक सस्ती
बलेनो: 86,100 रुपये तक सस्ती
टूरS: 67,200 रुपये तक सस्ती
डिजायर: 87,700 रुपये तक सस्ती
फ्रोंक्स: 1,12,600 रुपये तक सस्ती
ब्रेज़ा: 1,12,700 रुपये तक सस्ती
SUV और MPV
ग्रैंड विटारा: 1,07,000 रुपये तक सस्ती
जिम्नी: 51,900 रुपये तक सस्ती
अर्टिगा: 46,400 रुपये तक सस्ती
एक्सएल-6: 52,000 रुपये तक सस्ती
कमर्शियल और अन्य मॉडल:
इनविक्टो: 61,700 रुपये तक सस्ती
ईको: 68,000 रुपये तक सस्ती
सुपर कैरी LCV: 52,100 रुपये तक सस्ती
घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी होंगी सस्ती
प्रॉक्टर एंड गैंबल के प्रोडक्ट्स
विक्स एक्शन 500 एडवांस और विक्स इनहेलर : कीमत 69 रुपये से घटाकर 64 रुपये
हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300एमएल) : कीमत 360 रुपये से घटकर 320 रुपये
हेड एंड शोल्डर्स स्मूथ एंड सिल्की (72एमएल) : कीमत 89 रुपये से घटकर 79 रुपये
पैंटीन शैम्पू हेयर फॉल कंट्रोल : कीमत 410 रुपये से घटकर 355 रुपये
पैंटीन शैम्पू डीप रिपेयर (340एमएल) : कीमत 410 रुपये से घटकर 355 रुपये
जिलेट शेविंग क्रीम रेगुलर (30 ग्राम) : कीमत 45 रुपये से घटकर 40 रुपये
जिलेट शेविंग ब्रश : कीमत 85 रुपये से घटकर 75 रुपये
ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव लोशन ओरिजिनल (150 मिली) : कीमत 320 रुपये से घटकर 284 रुपये
ओरल-बी एवरीडे केयर टूथब्रश : कीमत 35 रुपये से घटकर 30 रुपये
इमामी (Emami) के प्रोडक्ट्स
बोरोप्लस आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक क्रीम (80 मिली) : कीमत 165 रुपये से घटकर 155 रुपये
नवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल कूल (180 मिली) : कीमत 155 रुपये से घटकर 145 रुपये
डर्मीकूल प्रिक्ली हीट पाउडर मेन्थॉल रेगुलर (150 ग्राम) : कीमत 159 रुपये से घटकर 149 रुपये
केश किंग गोल्ड आयुर्वेदिक तेल (100 मिली) : कीमत 190 रुपये से घटाकर 178 रुपये
झंडू बाम (25 मिली) : कीमत 125 रुपये से घटाकर 118 रुपये
झंडू सोना चांदी च्यवनप्लस (900 ग्राम) : कीमत भी 385 रुपये से घटाकर 361 रुपये
बोरोप्लस एंटीसेप्टिक मॉइस्चराइजिंग सैंडल सोप (125 ग्राम, 6 का पैक) : कीमत 384 रुपये से घटाकर 342 रुपये
HUL के प्रोडक्ट्स
डेली उपयोग का सामान बनाने वाली एक और प्रमुख कंपनी एचयूएल ने भी जीएसटी सुधारों के बाद 22 सितंबर से डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी, लक्स और लाइफबॉय साबुन सहित अपने उपभोक्ता उत्पाद रेंज की कीमतों में कमी करने की घोषणा की है.
डव हेयर फॉल शैंपू (340 मिली) : कीमत 490 रुपये से घटाकर 435 रुपये
डव सीरम बार (75 ग्राम) : कीमत 45 रुपये से घटाकर 40 रुपये
क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग शैंपू (355 मिली) : कीमत 393 रुपये से घटाकर 340 रुपये
सनसिल्क ब्लैक शाइन शैंपू (350 मिली) : कीमत 430 रुपये से घटाकर 370 रुपये
लाइफबॉय (75 ग्राम के 4 पैक) : कीमत 68 रुपये से घटाकर 60 रुपयेॉ
लक्स रेडिएंट ग्लो सोप (75 ग्राम के 4 पैक) : कीमत 96 रुपये से घटाकर 85 रुपये
क्लोजअप टूथपेस्ट (150 ग्राम) : कीमत 145 रुपये से घटाकर 129 रुपये
हॉर्लिक्स चॉकलेट (200 ग्राम) : कीमत 130 रुपये से घटाकर 110 रुपये
बूस्ट (200 ग्राम) : कीमत 124 रुपये से घटाकर 110 रुपये
किसान केचप (850 ग्राम) : 100 रुपये से घटाकर 93 रुपये
किसान जैम (200 ग्राम) : कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये
ब्रू कॉफी (75 ग्राम) : कीमत 300 रुपये से घटाकर 270 रुपये
कृषि यंत्र और औजार भी होंगे सस्ते
मशीन और इक्वीपमेंट के नाम - बचत (रुपये)
ट्रैक्टर 35 HP - 41,000
ट्रैक्टर 45 HP - 45,000
ट्रैक्टर 50 HP - 53,000
ट्रैक्टर 75 HP - 63,000
पावर टीलर 13 HP - 11,875
धान लगाने की मशीन, पैडी ट्रांसप्लांटर (4 रो) - 15,400
प्रति घंटे 4 टन अनाज निकालने वाला थ्रेशर- 14,000
पावर वीडर (Power Weeder) - 7.5 hp - 5,495
5 टन वाली ट्रॉली - 10,500
सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील - 11 tyne - 3,220
सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील - 13 Tine - 4,375
हारवेस्टर कंबाइन्ड 14 फीट कटर बार - 1,87,500
स्ट्रॉ रीपर (5 फीट) - 21,875
सुपर सीडर (8 फीट) - 16,875
हैप्पी सीडर (10 टाइन) - 10,625
रोटावेटर (6 फीट) - 7,812
बेलर स्क्वायर (6 फीट) - 93,750
मल्चर (8 फीट) - 11,562
प्न्युमैटिक प्लांटर (4 रो) - 32,812
ट्रैक्टर पर लगने वाला स्प्रेयर (400 लीटर) - 9,375
इसके अलावा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम भी पूरी तरह जीएसटी से मुक्त कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर रोजमर्रा की ज्यादातर चीजों पर टैक्स कम हुआ है.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बदलाव से सरकार को 48,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा, लेकिन आम लोगों के हाथ में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये बचेंगे. मिडिल क्लास फैमिली की महीने की राशन और पैकेज्ड फूड पर 400-600 रुपये तक की बचत हो सकती है, जबकि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर सालाना 7,000-8,000 रुपये तक की राहत मिलेगी. सरकार का कहना है कि यह कदम सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि वास्तविक रूप में ग्राहकों के बिल में राहत दिखाएगा. त्योहारों से पहले यह बदलाव ग्राहकों की शॉपिंग को सस्ता और आसान बनाएगा.