scorecardresearch

Happy Mother’s Day: खास गिफ्ट देकर मदर्स डे को बनाएं स्पेशल, ये ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

आइए ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आप इस मदर्स डे के मौके पर तोहफे पर दे सकते हैं.

आइए ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आप इस मदर्स डे के मौके पर तोहफे पर दे सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Happy Mother’s Day financial gifts for women

आइए ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आप इस मदर्स डे के मौके पर तोहफे पर दे सकते हैं.

Mother’s Day Financial Gifts: आज मदर्स डे है. ऐसे में आप अपनी मां को गिफ्ट देने की तैयारी में होंगे. गिफ्ट में ज्यादातर लोग कपड़े, स्मार्टफोन या कोई गैजेट, कोई शोपीस, महंगी घड़ी, परफ्यूम जैसी चीजें देना पसंद करते हैं. लेकिन आज के टाइम में ये गिफ्ट देना ही काफी नहीं है. आप चाहें तो ऐसे गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं, जो आपकी मां को वित्तीय सुरक्षा देने में मदद करे. आइए ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आप इस मदर्स डे के मौके पर तोहफे पर दे सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

आप अपनी मां का पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम की डिटेल इस तरह हैं…

Advertisment
  • सालाना ब्याज 7.4 फीसदी, मैच्योरिटी पीरियड 5 साल
  • 1000 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है. साथ ही इसमें 15 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट नहीं रह सकता है.
  • SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.
  • प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति. लेकिन पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट क्लोज करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी काटेगा, वहीं 2 साल बाद बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा.
  • मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके​ लिए मैच्योरिटी वाली तारीख के एक साल के अंदर एप्लीकेशन देनी होगी.
  • टैक्स की बात करें तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस की एक अन्य स्कीम MIS भी एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकती है. इसमें 1500 रुपये के मिनिमम अमाउंट से निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट होल्‍डर के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख और ज्‍वॉइंट में 9 लाख रुपये है. इस पर मौजूदा ब्‍याज दर 6​.6​ फीसदी सालाना है. इस ब्याज को मंथली बेसिस पर हासिल किया जा सकता है, जो एकमुश्‍त मंथली इनकम बन सकता है.

अधिक जानकारी यहां से ली जा सकती है-

https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx

Home Loan Application: होम लोन के आवेदन में बचें इन 5 गलतियों से, सस्ती दरों पर मिलेगा कर्ज

सेविंग्‍स बैंक अकाउंट

आप चाहें तो बैंक में अपनी मां का सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ही तरह लगभग हर बैंक में यह अकाउंट होता है, हालांकि इनके नाम अलग-अलग हो सकते हैं. इसमें सीनियर सिटीजन के लिए रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट पर तय ब्‍याज से थोड़े ज्‍यादा ब्‍याज की सुविधा होती है.

चाहें तो इस सेविंग्स अकाउंट पर फ्लेक्‍सी अकाउंट या स्‍वीप इन फैसिलिटी की सुविधा भी ले सकते हैं. इस के तहत सेविंग्‍स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्‍यादा अमाउंट होने पर अतिरिक्‍त राशि एफडी में कन्‍वर्ट हो जाती है. उस राशि पर FD के लिए तय ब्‍याज मिलता है. कई बैंक रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट में ही स्‍वीप इन की सुविधा देते हैं तो कुछ में इसके लिए अलग से सेविंग्‍स अकाउंट खोले जाते हैं.

Mothers Day