scorecardresearch

फ्रैंकलिन टेम्पलटन क्राइसिस: आपने बंद हुई इन 6 स्कीम में लगाया है पैसा, अब क्या होगा?

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के 6 बंद हुए डेट फंडों में अगर आपने निवेा किया है तो आपके पैसे का क्या होगा.

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के 6 बंद हुए डेट फंडों में अगर आपने निवेा किया है तो आपके पैसे का क्या होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Franklin Templeton Crisis, have you invested in 6 closed debt funds of Franklin Templeton MF, debt fund, liquidity risk, COVID-19, AUM, mutual fund assete class

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के 6 बंद हुए डेट फंडों में अगर आपने निवेा किया है तो आपके पैसे का क्या होगा.

Franklin Templeton Crisis, have you invested in 6 closed debt funds of Franklin Templeton MF, debt fund, liquidity risk, COVID-19, AUM, mutual fund assete class फ्रैंकलिन टेम्पलटन के 6 बंद हुए डेट फंडों में अगर आपने निवेा किया है तो आपके पैसे का क्या होगा.

लॉकडाउन में लिक्विडिटी संकट के चलते देश के बड़े म्युचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने अपने 6 डेट फंड बंद कर दिए हैं. साफ है कि इन डेट फंड के निवेशक अब न तो इसमें खरीद कर सकते हैं और ना ही बिक्री. वहीं कंपनी के इस फैसले से निवेशको के करीब 26 हजार करोड़ रुपए इन 6 स्कीमों में अटक गए हैं. अब निवेशकों को यह डर सता रहा है कि आखिर उनका पैसा उन्हें मिलेगा या नहीं. अगर आपने भी इन अलग अलग 6 स्कीम में निवेश किया है तो यह जानना जरूरी है कि आपके निवेश का क्या होगा.

Advertisment

ये 6 स्कीम बंद हुईं

फ्रैंकलिन ने जिन 6 स्कीम को बंद किया है उनमें फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट बॉन्ड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन डायनामिक एक्यूरियल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन इनकम ऑपर्चूनिटी फंड शामिल हैं.

निवेशकों के पैसों का क्या होगा?

सैमको सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड-रैंक MF, ओमकेश्वर सिंह का कहना है कि निवेशकों के पास फिलहाल इंतजार करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उनके स्कीम को पूरा होने में जितना वक्त बाकी होगा, उतने दिन उन्हें इंतजार करना होगा. जब कंपनी एसेट बेचेगी, पैसा मिलेगा तो उससे निवेशकों की रकम लौटाई जाएगी.

BPN फिनकैप कंस्लटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि  पैसा वापस मिलने में लंबा वक्त लगेगा. अभी इसमें कोई क्लेरिटी नहीं है कि यह वक्त कितना लंबा होगा. हालांकि स्‍कीम की औसत मेच्‍योरिटी देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सब कुछ डेट मार्केट की स्थितियों पर निर्भर करेगा. यह भी देखना जरूरी है कि फंड हाउस अपनी होल्डिंग को बेच पाती है कि नहीं. सामान्य परिस्थितियों में तो निवेशक इमरजेंसी में कुछ पेनल्टी देकर स्कीम से बाहर निकल सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकते.

कंपनी की ओर से भी यह कहा गया है कि इन फंड्स में निवेशकों ने लांग टर्म के लिए पैसा लगाया था तो उन्हें इंतजार करने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए. हमें अपने डेट फंड को लिक्विडेट करने (बेचने) में वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि यह मुमकिन है कि पोर्टफोलियो को जल्द लिक्विडेट कर लिया जाए. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को उनका पैसा जल्दी मिल सकता है.

SIP/STP/SWP भी नहीं करेगा काम

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन ने फिलहाल स्कीम में सब्सक्रिप्शन और रीडम्पशन यानी निवेश करने या पैसा निकालने पर पाबंदी लगा दी है, लिहाजा आपकी SIP भी अपने आप बंद हो जाएगी. अगर आपके पास STP यानी सिस्टमेटिक ट्रांसफर प्लान है तो आपका पैसा फंस जाएगा. क्योंकि आप अपने STP को इक्विटी फंड में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. STP में निवेशक अपने हिसाब से अपनी पसंद के इक्विटी फंड में हर महीने या हर हफ्ते पैसा लगाते हैं.