scorecardresearch

Sovereign Gold Bond : क्‍या आप समय से पहले बेच रहे हैं अपना सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड? समझ लें कितना होगा मुनाफा

Gold Bond : अगर आपने अक्टूबर 2019 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2019-20 सीरीज V खरीदा है और इसे समय से पहले यानी 8 साल पूरे होने से पहले बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आप ऐसा अभी कर सकते हैं.

Gold Bond : अगर आपने अक्टूबर 2019 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2019-20 सीरीज V खरीदा है और इसे समय से पहले यानी 8 साल पूरे होने से पहले बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आप ऐसा अभी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SGB redemption, Sovereign Gold Bond return, SGB premature redemption 2025, SGB interest calculation, RBI SGB redemption price, Sovereign Gold Bond investment benefits, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिडेम्पशन, SGB समय से पहले रिडेम्पशन, SGB 183% रिटर्न

SGB : एसजीबी की कुल अवधि 8 साल की होती है, लेकिन पांचवें साल के बाद आप इन्हें समय से पहले भी बेच सकते हैं. (File Pic FE)

Sovereign Gold Bond (SGB) : अगर आपने अक्टूबर 2019 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2019-20 सीरीज V खरीदा है और इसे समय से पहले यानी 8 साल पूरे होने से पहले बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आप ऐसा अभी कर सकते हैं. 15 अप्रैल 2025 से इस सीरीज के बॉन्ड को समय से पहले भुनाने की सुविधा उपलब्ध है. सरकार ने इसके लिए रिडेम्पशन प्राइस 9,069 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.

अब जरा सोचिए कि आपने यह बॉन्ड 3,788 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदा और अब इसका रेट 9,069 रुपये प्रति ग्राम है. यानी 5.5 साल में आपको करीब 139 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. और यह कैलकुलेशन सिर्फ सोने की कीमत पर आधारित है, इसमें हर साल मिलने वाला 2.5 फीसदी ब्याज शामिल नहीं है. 

Advertisment

क्यों खास है यह मौका?

अगर आपको फंड की जरूरत है या मुनाफावसूली करनी है तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है. सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी ने इन बॉन्ड (Gold Bond Scheme) को और भी फायदेमंद बना दिया है. आमतौर पर सुरक्षित निवेश की तलाश में लोग अपना पैसा सोने में लगाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में एसजीबी ने निवेशकों को ग्रोथ भी दी है.

बॉन्ड बेचने का क्या नियम है?

एसजीबी की कुल अवधि 8 साल की होती है, लेकिन पांचवें साल के बाद आप इन्हें समय से पहले भी बेच सकते हैं. सरकार ने यह सुविधा इसलिए दी है ताकि निवेशक जरूरत पड़ने पर मुनाफा निकाल सकें. रिडेम्पशन प्राइस पिछले तीन कारोबारी दिनों में 999 फीसदी प्‍योरिटी शुद्धता वाले सोने की एवरेज प्राइस के आधार पर तय होती है, जिसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) जारी करता है.

ब्याज का लाभ भी जारी रहेगा

अगर आप इस बॉन्ड को अभी नहीं बेचते हैं और इसे मैयोरिटी (maturity) तक रखते हैं, तो हर साल आपको 2.5 फीसदी का तय ब्याज भी मिलेगा. यह ब्याज हर 6 महीने में आपके बैंक खाते में आ जाता है. यानी, SGB (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) से सिर्फ सोने की कीमत बढ़ने पर ही नहीं, बल्कि ब्याज के रूप में भी लाभ मिलता है.

क्या अभी SGB में कर सकते हें निवेश?

पिछले साल सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का कोई नया सीरीज जारी नहीं किया. लेकिन जो पुराने बॉन्ड पहले से बाजार में हैं, उनकी खरीद-फरोख्त और रिडेम्पशन पहले की तरह जारी रहेगी. इसका मतलब है कि अगर आपने पहले निवेश किया है, तो आप पूरी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

हाई प्राइस पर प्रॉफिट बुक करने का मौका 

अगर आपने 2019-20 की SGB Series V में निवेश किया था, तो अब आपके पास 9,069 प्रति ग्राम की शानदार कीमत पर प्रॉफिट बुक करने का मौका है. सोने में इस तरह का निवेश न सिर्फ सुरक्षित रहा है, बल्कि अच्छे रिटर्न भी दे रहा है. साथ ही, अगर आप रिडेम्पशन के समय LTCG (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) एक्‍जेंपशन के नियमों का लाभ उठाते हैं, तो आपको इस पर कोई टैक्स भी नहीं देना होगा.

Gold Bond Scheme Sovereign Gold Bond