/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/28/CS4h9lDyVDiGgEQsfaOS.jpg)
Bank Savings Rates : प्रमुख बैंक ICICI बैंक, एसबीआई और Axis बैंक भी बचत खाते में 2.70 से 3 फीसदी के आस पास ही ब्याज दे रहे हैं. (Image : Freepik)
Savings Account Latest Rate : देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने अपने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर दी है, जिससे अब नई दर 2.75 फीसदी रह गई है. यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी है. दूसरे प्रमुख बैंक ICICI बैंक, एसबीआई और Axis बैंक भी बचत खाते में 2.70 से 3 फीसदी के आस पास ही ब्याज दे रहे हैं. कह सकते हैं सेविंग्स अकाउंट में अब बड़ा अमाउंट लंबे समय तक रखना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. देश में महंगाई दर अभी भी 3.60 फीसदी (Inflation) के आस पास है. जबकि बचत खाते में हर साल अब 2.75 फीसदी से 3 फीसदी की ही दर से पैसा बढ़ रहा है.
पीएसयू बैंकों में बचत खाते पर ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : 2.70% (10 करोड़ तक बैलेंस पर), 3.00% (10 करोड़ से ज्यादा बैलेंस पर)
बैंक ऑफ बड़ौदा : 2.75% (10 करोड़ तक बैलेंस पर)
बैंक ऑफ इंडिया : 2.75% (1 लाख रुपये तक बैलेंस पर), 2.90% (1 लाख से 500 करोड़ तक बैलेंस पर)
पंजरब नेशनल बैंक (PNB) : 2.70% (10 लाख रुपये तक बैलेंस पर), 2.75% (10 लाख से 100 करोड़ तक बैलेंस)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2.80% (10 करोड़ तक बैलेंस पर), 3.00% (10 करोड़ से 100 करोड़ तक बैलेंस)
केनरा बैंक : 2.90% (5 करोड़ तक बैलेंस), 2.95% (5 से 10 करोड़ तक बैलेंस)
इंडियन बैंक : 2.75% (10 लाख रुपये तक बैलेंस पर), 2.80% (10 लाख से 200 करोड़), 2.90% (200 करोड़ से ज्यादा)
प्राइवेट बैंकों में बचत खाते पर ब्याज
ICICI Bank : 3.00% (50 लाख तक बैलेंस), 3.50% (50 लाख से ज्यादा बैलेंस)
HDFC Bank : 2.75% (50 लाख तक बैलेंस), 3.00% (50 लाख तक बैलेंस)
एक्सिस बैंक : 3.00% (50 लाख तक बैलेंस), 3.50% (50 लाख से 2,000 करोड़ तक बैलेंस)
इंडसइंड बैंक : 3.00% - 7.00%
कोटक महिंद्रा बैंक : 3.00% - 4.00%
RBL Bank : 3.50% - 6.75%
IDFC फर्स्ट बैंक : 3.00% - 7.25%
येस बैंक : 3.00% - 7.00%
स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.50% - 7.50%
इथ्कवटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.80%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.75%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 2.50% - 7.55%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 4.00% - 7.75%
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.50% - 8.00%
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.00%