scorecardresearch

HDFC बैंक से लोन लेना हुआ सस्ता, MCLR में 0.20% की कटौती

HDFC बैंक ने अपने MCLR में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है.

HDFC बैंक ने अपने MCLR में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है.

author-image
FE Online
New Update
HDFC bank cuts mCLR effective from 7 april loan to become cheaper

HDFC बैंक ने अपने MCLR में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है.

HDFC bank cuts mCLR effective from 7 april loan to become cheaper HDFC बैंक ने अपने MCLR में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है.

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिये अच्छी खबर है. HDFC बैंक ने अपने MCLR में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नए रेट 7 अप्रैल 2020 से लागू होंगे. यानी अब एचडीएफसी बैंक का लोन सस्ता हो गया है. बैंक ने सभी अवधि की ब्याज दरों में कमी की है. बता दें कि मंगलवार को सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.35 फीसदी की कटौती की थी. इससे पहले RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी.

ये हैं नए रेट्स

कटौती के बाद, बैंक के ओवरनाइट टेन्योर के लिये रेट 7.8 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी पर आ गया है. वहीं, 1 महीने के लिये MCLR 7.85 फीसदी से कम होकर 7.65 फीसदी पर पहुंच गया है. 3 महीने के टेन्योर के लिये रेट 7.9 से घटकर 7.7 फीसदी हो गया है. 6 महीने के लिये MCLR 8 फीसदी से 7.8 फीसदी पर आ गया है. 1 साल के लिये रेट 8.15 फीसदी से घटकर 7.95 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं, 2 साल के टेन्योर के लिये MCLR 8.25 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी पर आ गया है. 3 साल के लिये यह 8.35 से गिरकर 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है. HDFC बैंक का बेस रेट 8.65 फीसदी पर आ गया है.

Advertisment

publive-image (Source: HDFC Website)

SBI ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.35 फीसदी की कटौती की थी. एक साल अवधि के लिए MCLR सालाना 7.75 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी हो गया है.

घटी कर्ज दरों का उठाना चाहते हैं फायदा, इन तरीकों से सुधारें CIBIL स्कोर; आसानी से मिल जाएगा लोन

RBI ने की थी रेपो रेट में कटौती

बता दें कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान के खतरे को देखते हुए केंद्रीय बैंक RBI ने मार्च में बड़ा एलान किया था. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी कटौती कर दी. इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 4.4 फीसदी रह गया है. इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर भी 0.90 फीसदी घटाकर इसे 4 फीसदी पर ला दिया गया था.

Hdfc Bank