scorecardresearch

HDFC Bank Fixed Deposit: एचडीएफसी बैंक ने दो स्पेशल एफडी स्कीम्स किया लॉन्च, सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना रिटर्न

HDFC Bank Fixed Deposit: एचडीएफसी बैंक ने दो स्पेशल स्कीम्स शुरू किया है जिसमें 35 से 55 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 7.25% ब्याज मिल रहा है.

HDFC Bank Fixed Deposit: एचडीएफसी बैंक ने दो स्पेशल स्कीम्स शुरू किया है जिसमें 35 से 55 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 7.25% ब्याज मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank Fixed Deposit: बैंक 18 महीने से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7 फीसदी की छूट दे रहा है.

HDFC Bank Fixed Deposit: बैंक 18 महीने से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7 फीसदी की छूट दे रहा है.

HDFC Bank Fixed Deposit: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. बैंक ने दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) योजनाएं शुरू की हैं, जो 35 महीने की अवधि के लिए 7.20 फीसदी और 55 महीने की अवधि के लिए 7.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को सभी स्कीम्स 50 आधार अंक अधिक ब्याज मिलेंगे. बैंक 18 महीने से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7 फीसदी की छूट दे रहा है.

बुकिंग करने का सही समय

बैंकों में डिपॉजिट रेट लगातार बढ़ रहा है और अधिकांश बैंक चुनिंदा टेन्योर पर रिटेल डॉमेस्टिक डिपॉजिट्स पर 7 फीसदी या उससे अधिक की पेशकश कर रहे हैं, इसलिए निवेशकों को उच्च ब्याज दरों पर निवेश करना चाहिए. यही नहीं, अगर अपने निवेश में डाइवर्सिफिकेशन लाते हैं तो यह जोखिम को कम करता है. पैसाबाजार के वरिष्ठ निदेशक गौरव अग्रवाल का कहना है कि कई मैक्रो-इकोनॉमिक इंडिकेटर्स और जी-सेक बॉन्ड यील्ड ब्याज दरों के चरम पर होने का संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह उच्च ब्याज दरों की पेशकश करने वाली एफडी टेन्योर की बुकिंग शुरू करने का सही समय है."

Advertisment

Post Office TD: एक ही जगह 1, 2, 3 और 5 साल की कर सकते हैं FD, 10 लाख पर 4.5 लाख तक फायदा

अन्य बैंकों के रेट्स से करें तुलना

स्पेशल डिपॉजिट्स में निवेश करते समय, व्यक्तियों को अपने निवेश होरीजॉन्स को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट्स की समय से पहले निकासी पर नुकसान ही होता है.बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट का टेन्योर 35 महीने और 55 महीने है. निवेशकों को अन्य अनुसूचित बैंकों (scheduled banks) द्वारा दी जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स की तुलना करनी चाहिए क्योंकि कई छोटे वित्त बैंक 8 फीसदी और उससे अधिक की एफडी रेट्स की पेश कर रहे हैं.

Hdfc Bank Fixed Deposits