scorecardresearch

HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, SBI, PNB और ICICI बैंक में कितना मिल रहा रिटर्न

HDFC बैंक ने 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल की अवधि के लिए 6.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है.

HDFC बैंक ने 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल की अवधि के लिए 6.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HDFC Bank hikes FD rates

अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

HDFC Bank hikes FD rates: अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. एचडीएफसी बैंक ने 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल की अवधि के लिए 6.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को समान डिपॉजिट पर 6.60 फीसदी रिटर्न मिलेगा. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

Adani Green का डेट-इक्विटी रेशियो 2021%, एशिया में सिर्फ एक कंपनी का है इससे बुरा हाल!

कहां कितना मिल रहा रिटर्न

Advertisment

प्रमुख बैंकों द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर 3-5 साल की अवधि के लिए दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर 6.10 प्रतिशत है. यहां हमने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना की है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - एसबीआई में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की अवधि में 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 5.60 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को के लिए यह 6.10 प्रतिशत है. हालांकि, 5-10 साल की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर एसबीआई द्वारा दी जाने वाली उच्चतम दर 5.65 प्रतिशत (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.45 प्रतिशत) है.

Post Office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे हो जाएंगे डबल, 124 महीने में 1 लाख रुपये को ऐसे बनाएं 2 लाख

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) - 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि पर, पीएनबी निवेशकों को 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन्स के लिए यह दर 6.25 प्रतिशत है. यह सभी जमा अवधियों में बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज की उच्चतम दर है.

ICICI बैंक- 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि में आईसीआईसीआई बैंक निवेशकों को 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 6.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.60 प्रतिशत है. एचडीएफसी बैंक की तरह, यह भी सभी जमा अवधि के बीच आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज की उच्चतम दर है.

(Article: Amitava Chakrabarty)

Sbi Hdfc Bank Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposits