/financial-express-hindi/media/post_banners/gTNj4wASW12OSgpAQh5g.jpg)
देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है.
HDFC Bank Hikes Lending Rate: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. HDFC बैंक ने सभी अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके चलते अब HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा. मई के बाद यह तीसरा मौका है जब बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है. कुल मिलाकर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ाई जा चुकी है.
MCLR में कितनी हुई बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के लिये MCLR अब 8.05 प्रतिशत होगी जो पहले 7.85 प्रतिशत थी. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से संबंधित हैं. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक दिन की MCLR पर ब्याज अब 7.70 प्रतिशत होगा जो पहले 7.50 प्रतिशत था. वहीं तीन साल की MCLR पर ब्याज 8.25 प्रतिशत होगा.
आने वाले दिनों में और हो सकती है बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये मई-जून में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट 0.90 प्रतिशत की वृद्धि की. उसके बाद से बैंक कर्ज पर लगने वाले ब्याज को बढ़ा रहे हैं. एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में RBI दरों में और अधिक बढ़ोतरी कर सकती है.
(इनपुट-पीटीआई)