scorecardresearch

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR 0.20% बढ़ा, लोन लेना होगा महंगा

मई के बाद यह तीसरा मौका है जब HDFC बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है. इस तरह, कुल मिलाकर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ाई जा चुकी है.

मई के बाद यह तीसरा मौका है जब HDFC बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है. इस तरह, कुल मिलाकर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ाई जा चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HDFC Bank hikes MCLR

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है.

HDFC Bank Hikes Lending Rate: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. HDFC बैंक ने सभी अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके चलते अब HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा. मई के बाद यह तीसरा मौका है जब बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है. कुल मिलाकर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ाई जा चुकी है.

विदेशों से सैन्य खरीदारी के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री का बड़ा फैसला, तीन निजी बैंकों को सर्विसेज देने की मंजूरी

MCLR में कितनी हुई बढ़ोतरी

Advertisment

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के लिये MCLR अब 8.05 प्रतिशत होगी जो पहले 7.85 प्रतिशत थी. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से संबंधित हैं. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक दिन की MCLR पर ब्याज अब 7.70 प्रतिशत होगा जो पहले 7.50 प्रतिशत था. वहीं तीन साल की MCLR पर ब्याज 8.25 प्रतिशत होगा.

Top 10 best selling SUVs June 2022: Tata Nexon का दबदबा बरकरार, ये रहीं जून में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

आने वाले दिनों में और हो सकती है बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये मई-जून में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट 0.90 प्रतिशत की वृद्धि की. उसके बाद से बैंक कर्ज पर लगने वाले ब्याज को बढ़ा रहे हैं. एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में RBI दरों में और अधिक बढ़ोतरी कर सकती है.

(इनपुट-पीटीआई)

Hdfc Bank Lending Rate