/financial-express-hindi/media/post_banners/sy29OR5Y3HJYG2b4EVyl.jpg)
देश के 3 प्रमुख बैंकों HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI अलग अलग खास FD स्कीम चला रहे हें, जिनमें सामान्य एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा फायदा मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NUMx1lc93BBlXS4UIvTm.jpg)
HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs SBI: देश के 3 प्रमुख बैंकों HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI अलग अलग खास FD स्कीम चला रहे हें, जिनमें सामान्य एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा फायदा मिलेगा. यानी अगर नॉर्मल एफडी पर 5.75 फीसदी सालाना ब्याज होगा, तो इन एफडी में 6.55 फीसदी तक सालाना ब्याज हासिल किया जा सकता है. लेकिन इसकी कुछ शर्त भी हैं. एक तो तीनों बैंकों की खास एफडी सीनियर सिटीजंस के लिए है. वहीं, इनमें 30 सितंबर के पहले तक निवेया करने पर ही ये फायदा मिलेगा. ICICI बैंक में गोल्डन ईयर एफडी के नाम से यह स्कीम चलाई गई है. वहीं, HDFC बैंक में सीनियर सिटीजन केयर एफडी और एसबीआई में वीकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट नाम से यह स्कीम चल रही हैं. जानते हैं इनकी खासियत.....
ICICI बैंक: गोल्डन ईयर्स FD
ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम गोल्डेन इयर्स एफडी चलाई है. इस खास एफडी में 30 सितंबर तक निवेश करने पर साधारण एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अभी मिल रहे ब्याज से 0.30 फीसदी ज्यादा होगा, जो सालाना आधार पर 6.55 फीसदी होगा. यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 2 करोड़ तक की जमा पर लागू होगी. यह स्कीम नई एफडी के साथ ही पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी लागू होगी. इस खास स्कीम के तहत एफडी के प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर तबतक के ब्याज की रकम को जोड़कर जो रकम होगी, उसके 90 फीसदी तक का लोन लेने की भी सुविधा है.
कितना फायदा
निवेश की राशि: 10 लाख
ब्याज: 6.55 फीसदी सालाना
समय: 5 साल
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 13,73,306 रुपये
ब्याज का फायदा: 3,73,306 रुपये
HDFC बैंक: सीनियर सिटीजंस केयर FD
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए सीनियर सिटीजन केयर एफडी चलाई है. इस खास एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा. हालांकि यह जमा 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए. इस खास एफडी में 30 सितंबर तक जमा करने पर ही अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलेगा. सामान्य एफडी पर आम लोगों को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.25 फीसदी ही ब्याज मिल रहा है. HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी न सिर्फ नई एफडी पर लागू होगा, बल्कि पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
कितना फायदा
निवेश की राशि: 10 लाख
ब्याज: 6.50 फीसदी सालाना
समय: 5 साल
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 13,70,087 रुपये
ब्याज का फायदा: 3,70,087 रुपये
SBI: वीकेयर सीनियर सिटीजंस टर्म डिपॉजिट
एसबीआई ने बुजुर्गों के लिए एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजंस टर्म डिपॉजिट नाम की स्कीम शुरू की है. इस नए प्रोडक्ट के तहत बुजुर्गों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के जमा पर 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज यानी 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी. अगर एफडी को समय से पहले तुड़वाया जाता है तो यह अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.
कितना फायदा
निवेश की राशि: 10 लाख
ब्याज: 6.50 फीसदी सालाना
समय: 5 साल
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 13,70,087 रुपये
ब्याज का फायदा: 3,70,087 रुपये