/financial-express-hindi/media/post_banners/CaHJlTFArl3hX5b64BEn.jpg)
In the second quarter of this fiscal year, deposits aggregated to approximately Rs 12.29 lakh crore which was at Rs 10.16 lakh crore in the same period last year.
HDFC बैंक एक बार फिर अपना सालाना फाइनेंशियल सर्विसेज धमाका 'फेस्टिव ट्रीट्स' (Festive Treats) लेकर आ गया है. इसे ‘Festive Treats’ 2.0 नाम दिया गया है. इसके तहत बैंक के ग्राहक लोन से लेकर बैंक अकाउंट तक, सभी बैंकिंग प्रॉडक्ट्स पर स्पेशल डील्स का फायदा ले सकते हैं. ग्राहकों को दिग्गज कंपनियों की ओर से 1000 से अधिक ऑफर्स की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा अर्ध शहरी व ग्रामीण इलाकों के स्थानीय मर्चेंट्स के साथ साझेदारी के जरिए 2000 से अधिक हाइपर लोकल ऑफर दिए जाएंगे. फेस्टिव ट्रीट्स 2.0 ऑफर 1 अक्टूबर से शुरू है.
कोविड19 हालात को देखते हुए इस साल सभी डील्स व ऑफर का लाभ डिजिटली भी लिया जा सकेगा. साथ ही बैंक ब्रांच, पार्टनर स्टोर्स, डीलरशिप्स के जरिए भी इन्हें हासिल किया जा सकेगा. एचडीएफसी बैंक को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन के कारण कपड़े, ज्वैलरी व डाइनिंग इन कैटेगरी के अलावा मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल व इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में भी अच्छी डिमांड निकलेगी.
फायदों में क्या-क्या शामिल
‘Festive Treats’ 2.0 के तहत ऑफर रिटेल के साथ-साथ बिजनेस कस्टमर्स के लिए भी सभी फाइनेंशियल सॉल्युशंस पर उपलब्ध होंगे. इनमें लोन पर प्रोसेसिंग फीस में रियायत, घटी हुई EMI, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर आदि फायदे शामिल हैं. HDFC बैंक ने स्टोर में व ऑनलाइन, दोनों तरह से खरीदारी पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वॉइंट्स की पेशकश के लिए रिटेल ब्रांड्स के साथ भी समझौता किया है.
ऑनलाइन क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां जैसे अमेजन, टाटा क्लिक, मिंत्रा, पेपरफ्राई, स्विगी व ग्रोफर्स ‘Festive Treats’ 2.0 के तहत एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए स्पेशल डील की पेशकश करेंगी. दिग्गज रिटेल व कंज्यूमर ब्रांड जैसे लाइफस्टाइल, बाटा, मॉन्टे कार्लो, विजय सेल्स, कोहिनूर, GRT, ORRA आदि विभिन्न प्रॉडक्ट्स व सर्विसेज पर 5 से 15 फीसदी तक के कैशबैक की पेशकश करेंगे.
टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना क्यों है जरूरी? परिवार का ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ रहेगा हमेशा सुरक्षित
देश के दूरदराज क्षेत्रों तक फायदे पहुंचाने का प्लान
बैंक की योजना अर्ध शहरी व ग्रामीण इलाकों में 53 फीसदी शाखाओं के जरिए इन पेशकशों को देश के सबसे दूरदराज के क्षेत्रों तक ले जाने की है. एचडीएफसी बैंक ने क्षेत्रीय स्तर पर 2000 से अधिक ऑफर्स की पेशकश के लिए हाइपरलोकल स्टोर्स और किराना दुकानों से साझेदारी की है.
फेस्टिव ट्रीट्स कैंपेन के फायदों की एक झलक..
- नई लॉन्च समेत एप्पल के सभी प्रॉडक्ट्स पर एचडीएफसी बैंक ग्राहक 7000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.
- सैमसंग, एलजी, सोनी, गोदरेज, पैनासोनिक जैसे दिग्गज ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स की खरीद पर ग्राहक 22.5 फीसदी तक का कैशबैक हासिल कर सकता है. साथ ही अपनी खरीद को नो एक्स्ट्रा कॉस्ट EMI में भी कन्वर्ट करा सकता है.
- HDFC बैंक ऑटो लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस ग्रोथ लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी छूट की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा टूव्हीलर लोन पर जीरो प्रोससिंग फीस की पेशकश की जा रही है.