/financial-express-hindi/media/post_banners/BLSoLKdi3MnYLYVBXHsB.jpg)
HDFC said its consumer finance loans have got back to the pre-Covid levels of Rs 1,000 crore a month.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4gPA92ok1IKj7wTKgFCg.jpg)
HDFC बैंक ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए ‘समर ट्रीट्स’ ऑफर को लॉन्च किया है. इसके तहत डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, नो डाउन पेमेंट, कैशबैक, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स समंत कई ऑफर मौजूद हैं. कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि देश के लॉकडाउन से बाहर निकलने पर ग्राहकों की बदलती हुए जरूरतों के मुताबिक ऑफर दिए जा रहे हैं. ये ऑफर बैंक के कार्ड, ईएमआई, लोन और Payzapp पर मिलेंगे.
बैंक ने बयान में कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों ने ग्राहकों के लाइफस्टाइल और मांगों को बदला है. वर्क फ्रॉम होम और घर पर ही स्कूल की पढ़ाई से फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और संबंधित एक्सिसिरीज की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ सुरक्षित डिजिटल भुगतान और निजी परिवहन की मांग भी बढ़ रही है. इसी तरह दुकानों और कारोबारों का खुलना शुरू हुआ है, उन्हें बिजनेस फाइनेंस की जरूरत है.
Post Office Small Savings: 20 लाख जमा पर 8 लाख कमाई की गांरटी, पोस्ट ऑफिस NSC की खास बातें
ऑफर्स
HDFC बैंक ये मुख्य ऑफर्स दे रहा है:
- iPhone SE लॉन्च पर एक्सलूसिव डिस्काउंट
- लार्ज अप्लायंसेज पर नो कॉस्ट ईएमआई और नो डाउन पेमेंट का ऑप्शन
- चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट और कैशबैक
- क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्च करने पर 50 फीसदी अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
- बैंक के कार लोन पर पहले तीन महीनों के लिए 70 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
- बैंक के टू-व्हीलर लोन पर तीन महीनों के लिए 50 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
- सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- सेल्फ एंप्लॉइड ग्राहकों के लिए कई कस्टम मेड फाइनेंस स्कीम्स
- पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजनेस और होम लोन पर ऑफर्स
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Payzapp के जरिए ऑनालइन खर्च पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स