/financial-express-hindi/media/post_banners/w4IyE7k6XIgN26tRxjcD.jpg)
Jagdishan expressed "gratitude" to the regulator for the relaxation and also thanked it for the "rap on the knuckles"
HDFC बैंक ने सोमवार को कहा कि इस साल 30 जून की तारीख तक उसके लोन में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ उसके द्वारा दिए गए लोन की संख्या 11.47 लाख करोड़ रुपये है. HDFC बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग ने कहा कि बैंक के एडवांसेड की संख्या 30 जून 2021 की तारीख को कुल 11,475 अरब रुपये है, जो 30 जून 2020 के 10,033 अरब रुपये के मुकाबले करीब 14.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं, 31 मार्च 2021 की तारीख पर 11,328 बिलियन रुपये की तुलना में करीब 1.3 फीसदी की ग्रोथ है.
निजी क्षेत्र के कर्जदाता ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आखिर तक उसकी घरेलू रिटेल लोन में सालाना आधार पर 10.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि, घरेलू होलसेल लोन में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
रिटेल लोन करीब 9 फीसदी बढ़े
लोन कैटेगरीज में, रिटेल लोन करीब 9 फीसदी बढ़े और 31 मार्च 2021 की तुलना में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 30 जून 2020 के मुकाबले करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल मार्च के मुकाबले करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. होलसेल लोन पिछले साल जून के मुकाबले करीब 10.5 फीसदी बढ़े हैं और मार्त 2021 के मुकाबले करीब 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान रिटेल लोन करीब 43,600 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 202 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जाएगी. हालांकि, मार्च 2021 को खत्म होने वाली तिमाही के दौरान 62,500 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट आई है. इसमें वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2021 के आंकड़े अप्रैल-जून 2020 के मुकाबले बेहतर हैं, (यानी पिछले साल के लॉकडाउन वाले महीनों के मुकाबले), लेकिन जनवरी-मार्च 2021 के मुकाबले गिरावट है. इससे रिकवरी पर कोरोना की दूसरी लहर के असर का पता चलता है.