scorecardresearch

HDFC बैंक ने बदले लाउंज एक्सेस के नियम, फ्री एंट्री के लिए हर तिमाही 50 हजार रुपये खर्च जरूरी, सिर्फ 18 एयरपोर्ट पर मिलेगी सुविधा

अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Credit Card का इस्तेमाल करते हैं और एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं लेना चाहते हैं, तो आपको अपने खर्च की योजना इसी हिसाब से बनानी होगी.

अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Credit Card का इस्तेमाल करते हैं और एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं लेना चाहते हैं, तो आपको अपने खर्च की योजना इसी हिसाब से बनानी होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Card

Tata Neu Infinity HDFC Credit Card के साथ फ्री लाउंज एक्सेस चाहिए तो हर तिमाही 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. (Representative Image: X/@HDFC_Bank)

HDFC Bank Revamps Lounge Access: अगर आप HDFC बैंक के Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी जानकारी है. 10 जून 2025 से इस कार्ड पर मिलने वाली फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब कार्ड स्वाइप करके सीधे लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि आपको खर्च के आधार पर वाउचर दिए जाएंगे, जिनके जरिए आप चुनिंदा घरेलू लाउंज में एंट्री पा सकेंगे.

लाउंज एक्सेस कैसे मिलेगा?

हर कैलेंडर तिमाही में कार्ड से 50,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर 2 लाउंज वाउचर जारी किए जाएंगे. एक साल में अधिकतम 8 वाउचर मिल सकते हैं. इन वाउचर्स का इस्तेामाल सिर्फ 18 चुनिंदा डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में ही किया जा सकेगा.

Advertisment

Also read : Tatkal Ticket Booking: बिना आधार वेरीफिकेशन नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, आईआरसीटीसी अकाउंट वेरीफाई न हो तो निपटा लें जरूरी काम

किन बातों का ध्यान रखें?

कई लाउंज में खाने-पीने की विशेष चीजें (जैसे शराब), स्पा या नैप रूम जैसी सेवाओं के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आमतौर पर लाउंज में 2-3 घंटे तक रुकने की अनुमति होती है, उससे अधिक समय पर एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है. ये बदलाव बार-बार उड़ाने भरने वालों को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए अगली बार लाउंज का उपयोग करने से पहले, नए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है.

Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड पर नए नियम होंगे लागू

अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card के जरिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह सुविधा देशभर के चुनिंदा 18 एयरपोर्ट लाउंज तक सीमित है. 2 जून 2025 को अपडेट की गई लाउंज एक्सेस लिस्ट के मुताबिक, इन लाउंज का उपयोग सिर्फ उन्हीं कार्डधारकों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित खर्च की शर्त पूरी कर ली हो और जिन्हें वाउचर जारी किया गया हो. नीचे आप उन शहरों और लाउंज की पूरी सूची देख सकते हैं, जहां यह सुविधा उपलब्ध है.

HDFC Tata Neu Infinity Credit Card – Lounge Access List (18 Lounges)
     
राज्यशहरलाउंज का नामप्रकारटर्मिनल
गुजरातअहमदाबादThe Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
कर्नाटकबैंगलोरBLR Domestic Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
कर्नाटकबैंगलोर080 International Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 2
कर्नाटकबैंगलोर080 Domestic Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 2
तमिलनाडुचेन्नईTravel Club Lounge Aडोमेस्टिकटर्मिनल 1
तमिलनाडुचेन्नईTravel Club Lounge Bडोमेस्टिकटर्मिनल 1
तमिलनाडुचेन्नईTravel Club Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 2
तेलंगानाहैदराबादEncalm Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
तेलंगानाहैदराबादEncalm Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 1
केरलकोच्चिEarth Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
पश्चिम बंगालकोलकाताTravel Club Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 2
महाराष्ट्रमुंबईAdani Lounge (erstwhile Oasis Lounge)डोमेस्टिकटर्मिनल 1बी
महाराष्ट्रमुंबईAdani Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 2
महाराष्ट्रमुंबईAdani East Lounge (erstwhile Loyalty Lounge)इंटरनेशनलटर्मिनल 2
दिल्लीनई दिल्लीEncalm Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 2
दिल्लीनई दिल्लीEncalm Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 3
दिल्लीनई दिल्लीEncalm Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 3
महाराष्ट्रपुणेEarth Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1

इन बदलावों से साफ पता चलता है कि अब क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं सिर्फ कार्ड रखने भर से नहीं मिलेंगी, बल्कि आपको एक निश्चित सीमा तक खर्च भी करना होगा.

Also read : DigiPin: कैसे पाएं अपना डिजिपिन, क्या ये 10 डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोड लेगा पिनकोड की जगह?

(Source: HDFC Bank website)

Hdfc Bank