scorecardresearch

HDFC बैंक स्पेशल ऑफर: 30 सितंबर तक FD कराने पर इन्हें मिलेगा 6.5% ब्याज, उठाएं फायदा

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा.

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा.

author-image
FE Online
New Update
HDFC Bank senior citizen care FD scheme, SBI We Care FD Scheme, senior citizens FD scheme, HDFC Bank revised FD Rates, HDFC Bank new FD rates, HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी, fixed deposit

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा.

HDFC Bank senior citizen care FD scheme, SBI We Care FD Scheme, senior citizens FD scheme, HDFC Bank revised FD Rates, HDFC Bank new FD rates, HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी, fixed deposit HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा.

HDFC Bank Senior Citizen Care FD: निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन केयर एफडी है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को 5 करोड़ रुपये तक की जमा पर नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा. हालांकि यह जमा 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए. इस खास एफडी में 30 सितंबर तक जमा करने पर ही अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें कि बैंक ने 18 मई से एफडी की दरें बदली थीं. सामान्य एफडी पर आम लोगों को ब्याज 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को ब्याज 6.25 फीसदी मिलेगा.

सीनियर सिटीजन केयर FD के बारे में

Advertisment

1) HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी न सिर्फ नई एफडी पर लागू होगा, बल्कि सीनियर सिटीजंस द्वारा पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.

2) HDFC बैंक स्पेशन FD स्कीम सीनियर सिटीजंस के लिए 30 सितंबर तक लागू रहेगी. यानी 30 सितंबर तक ही वरिष्ठ नागरिक बढ़े ब्याज का फायदा ले सकते हैं.

3) 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की जमा पर ही इस स्कीम का फायदा मिल सकता है. यानी अगर सीनियर सिटीजंस को 6.5 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा लेना हो तो 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम चुननी होगी.

4) 5 साल की अवधि से पहले एफडी को तुड़वाया जाता है तो ब्‍याज 1 फीसदी कम मिलेगा. 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर 1.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा.

HDFC बैंक ने 18 मई से दरें बदली

एचडीएफसी बैंक ने एफडी की दरों में 18 मई से बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, विभिन्‍न पर‍िपक्‍वता अवधि वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अ‍ब 3 फीसदी से 5.75 फीसदी की रेंज में ब्‍याज मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए यह 3.5 फीसदी से 6.5 फीसदी की रेंज में होगा. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर लागू होंगी.

SBI भी चला रहा है ऐसी स्कीम

बता दें कि इसके पहले एसबीआई ने बुजुर्गों के लिए एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजंस टर्म डिपॉजिट नाम की स्‍कीम शुरू की थी. यह निवेश के लिए 12 मई 2020 से खुल गई है. इस नए प्रोडक्‍ट के तहत बुजुर्गों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के जमा पर 0.80 फीसदी अतिरिक्‍त ब्‍याज यानी 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी. अगर एफडी को समय से पहले तुड़वाया जाता है तो यह अतिरिक्‍त ब्‍याज नहीं मिलेगा.

Hdfc Bank Small Savings Scheme Sbi