/financial-express-hindi/media/post_banners/yLvKvg39p1tJkIRTyeFU.jpg)
HDFC Hikes Lending Rate: अगर आपने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड से कर्ज लिया हुआ है या लेने जा रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, एचडीएफसी लिमिटेड से अब आपको कर्ज लेना महंगा पड़ेगा. कंपनी ने आज बुधवार को बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी के इस कदम से मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. एचडीएफसी ने पिछले एक महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी की है.
GST Collection May: सरकार को जीएसटी से हासिल हुए 1.41 लाख करोड़, मई में 44% बढ़ा कलेक्शन
1 जून से नई दरें लागू
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने एक बयान में कहा, "एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) मे 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो एक जून, 2022 से लागू है.’’ पिछले महीने आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट और कैश रिज़र्व रेश्यो (RBI के पास रखे गए बैंकों की कुल जमा राशि का प्रतिशत) में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का एलान किया था. जिसके बाद से ही वित्तीय संस्थान ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं.
WhatsApp लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, मैसेज भेजने के बाद भी उसे कर सकेंगे एडिट
ये होंगी नई दरें
नए कर्ज लेने वालों के लिए संशोधित दर 7.05 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच होगी. वहीं, मौजूदा कर्जधारकों के लिए यह सात प्रतिशत से 7.45 प्रतिशत के बीच होगी. वास्तविक ब्याज दर कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट पर निर्भर करती है. एचडीएफसी ने पिछले महीने बेंचमार्क लेंडिग रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके चलते मौजूदा बॉरोअर्स के लिए EMI महंगी हो गई थी.
(इनपुट-पीटीआई)