/financial-express-hindi/media/post_banners/IwhwPetJxerMZDQ2v0EP.jpg)
आवास ऋण कंपनी HDFC लिमिटेड की घटी हुई होम लोन रेट आज से प्रभावी हो गई है. कंपनी ने 3 जनवरी को रिटेल होम लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.05 फीसदी की कटौती की थी. यह कटौती 6 जनवरी से प्रभावी होने वाली थी. इस कटौती से मौजूदा और नए होम लोन ग्राहकों दोनों को फायदा होगा.
HDFC अपने होम लोन्स पर फ्लोटिंग रेट्स को RPLR के आधार पर तय करती है. यानी RPLR इसकी बेंचमार्क लेंडिग रेट है. आज से RPLR 16.60% हो गई है. कंपनी के मुताबिक, कटौती के बाद अब नई दरें 8.20 फीसदी से नौ फीसदी के दायरे में रहेंगी.
SBI भी सस्ता कर्ज चुका है कर्ज
HDFC से पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिग रेट को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर चुका है. 0.25 फीसदी की यह कटौती और नए रेट 1 जनवरी 2020 से लागू हो गए हैं. SBI में अब नए होम लोन पर ब्याज दर 7.90 फीसदी सालाना से शुरू होगी, जो पहले 8.15 फीसदी थी. SBI MSME, हाउसिंग और रिटेल लोन के मामले में सभी फ्लोटिंग रेट लोन्स को रेपो रेट से जोड़ चुका है.
2020: FD पर मिल रहा है 9% तक ब्याज, इन बैंकों में निवेश का मौका
RBI ने दिसंबर की बैठक में नहीं बदली रेपो रेट
RBI ने दिसंबर की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर जस का तस रखा था. इसके बावजूद कर्जदाता ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले RBI 2019 में रेपो रेट में लगातार 5 बार कटौती कर चुका है, जो कुल 1.35 फीसदी की रही. इस कटौती का ​सिलसिला फरवरी माह से शुरू हुआ और अक्टूबर तक चला. रिवर्स रेपो रेट इस वक्त 4.90 फीसदी है.