/financial-express-hindi/media/post_banners/AicH7d4Ril5X2i5WJQDr.webp)
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दो अतिरिक्त 'स्मार्ट बीटा ETF' लॉन्च किए हैं.
HDFC AMC launches two Smart Beta ETFs: HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दो अतिरिक्त 'स्मार्ट बीटा ETF' लॉन्च किए हैं. इसमें HDFC निफ्टी 200 मोमेंटम 30 ETF और HDFC निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 ETF शामिल हैं. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो महज 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. ये NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर से खुल गए हैं. निवेशक इसमें 6 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं. ये दोनों ओपन एंडेड फंड हैं. इसका मतलब है कि आप कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं. HDFC AMC ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट बीटा निवेश में साइज के बजाय फैक्टर्स के आधार पर स्टॉक चयन किया जाएगा. यह इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियों की तुलना में बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करने का प्रयास करती हैं.
अतिरिक्त स्मार्ट बीटा ETF - HDFC निफ्टी 200 मोमेंटम 30 ETF और HDFC निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 ETF ने क्रमशः निफ्टी 200 TRI और निफ्टी 100 TRI की तुलना में हायर लॉन्ग टर्म रिटर्न जनरेट किया है. दोनों ने निफ्टी 200, 100 और 50 TRI की तुलना में 1, 3, 5 और 10-वर्ष के हॉरिजोन पर हायर एवरेज रोलिंग रिटर्न दिया है.
कंपनी का बयान
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नवनीत मुनोट ने कहा, “स्मार्ट बीटा निवेश वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय है और AUM लगातार बढ़ रहा है. HDFC AMC उन निवेशकों के लिए इंडेक्स सॉल्यूशन ऑफरिंग्स का विस्तार करके खुश है जो रिसर्च द्वारा समर्थित हैं. स्मार्ट बीटा ETF कम लागत पर पोर्टफोलियो के एक-शॉट डायवर्सिफिकेशन की पेशकश करते हैं और उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि में रिटर्न चाहते हैं.”
Electronics Mart India IPO: 4 अक्टूबर को खुलेगा इश्यू, 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय
NFO पीरियड
दो स्मार्ट बीटा ETF के लिए NFO पीरियड 26 सितंबर से 06 अक्टूबर तक है. निवेशक इंडिविजुअल प्रीफरेंस के आधार पर अपने निवेश में विविधता लाने पर विचार कर सकते हैं. अलग-अलग फैक्टर्स का प्रदर्शन विभिन्न मार्केट एनवायरनमेंट में बदलता है. अगर आप दोनों स्मार्ट बीटा ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो प्रति एप्लिकेशन न्यूनतम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि दोनों स्कीम में बहुत अधिक रिस्क है. निवेशकों को निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करना चाहिए.
(Disclaimer: म्यूच्युअल फंड में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श लें. फाइनेंशियल एक्स्प्रेस ऑनलाइन इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us