/financial-express-hindi/media/post_banners/sLNDf28z4Tj98A5SGNxf.jpg)
आमतौर पर लोग हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत को नहीं समझ पाते और इसे नज़रअंदाज करते हैं.
Health Insurance: आमतौर पर लोग हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत को नहीं समझ पाते और इसे नज़रअंदाज करते हैं. लोगों को लगता है कि उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी नहीं हो सकती, इसलिए उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. RenewBuy के को-फाउंडर इंद्रनील चटर्जी कहते हैं कि ज्यादातर लोगों को यह बात तब समझ आती है जब वे किसी बड़ी या गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है और उन्हें अपनी सेविंग का हिस्सा हेल्थ के लिए खर्च करना पड़ता है.”
कोविड-19 महामारी ने इस बात को साबित किया है कि स्वास्थ्य संकट न केवल हर किसी को पर्सनली प्रभावित करता है बल्कि इकनॉमी पर भी इसका बड़े पैमाने पर बुरा असर होता है. अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हमने आपके लिए कुछ जरूरी बातें बताई है. पॉलिसी खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें.
अभी और बढ़ेगी ब्याज दर ! RBI इसी साल रेपो रेट में कर सकता है 1% तक इजाफा : Crisil Report
क्लेम सेटलमेंट
इंश्योरेंस के सबसे अहम पहलुओं में से एक क्लेम सेटलमेंट है. अगर कोई बीमा पॉलिसी जरूरत के समय आसान प्रक्रिया के साथ कंज्यूमर को क्लेम सेटलमेंट प्रदान नहीं करती है, तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता. चटर्जी कहते हैं, "इंडस्ट्री आज क्लेम सेटलमेंट के मामले में कोलैबोरेट करते हुए काम कर रहा है, जिसमें ट्रेडिशनल-डिजिटल मॉडल तेजी से सेटलमेंट के लिए एक साथ आ रहे हैं."
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पॉलिसीधारकों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि उन्हें क्लेम सेटलमेंट में किसी तरह की दिक्कत न आए. इस बात पर ध्यान दें कि अगर आप तेजी के साथ क्लेम सेटलमेंट चाहते हैं तो सभी पॉलिसी नियमों और शर्तों को समझें और डिजिटल इंश्योरेंस का इस्तेमाल करें.
वेटिंग पीरियड
ऐसी पॉलिसी हैं, जो एक या दो साल के वेटिंग पीरियड के बाद पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करती हैं, लेकिन कुछ कंपनियां चार साल बाद ही उन्हें कवर करती हैं. इसके अलावा, स्पेसिफिक बीमारियों के लिए स्पेसिफिक वेटिंग पीरियड भी होता है, इसलिए चटर्जी कहते हैं, "आपको ऐसी पॉलिसी का चयन करना चाहिए जिसमें कम से कम वेटिंग पीरियड अवधि हो लेकिन कंप्रिहेंसिव हेल्थ कवरेज प्रदान करे."
पॉलिसी की नियम और शर्तें:
पॉलिसी खरीदने से पहले इसके नियमों और शर्तों को समझना बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई लोग नियम और शर्तों को ठीक से नहीं पढ़ते हैं और प्रोसेस में बड़ी गलती करते हैं. क्लेम सेटलमेंट के दौरान यह होता है कि उन्हें पता चलता है कि कुछ अहम बातें उन्हें पता नहीं थीं. चटर्जी कहते हैं, "इंश्योरेंस के लिए सही अमाउंट चुनना भी अहम है." पॉलिसी में परिवार के सदस्यों को शामिल करना, क्रिटिकल इलनेस और नए जमाने की सेवाएं जैसे टेलीमेडिसिन, होमकेयर, डोमिसिलरी और डेकेयर जैसी चीजों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.
(Priyadarshini Maji)